सार

Donald Trump: हार्वर्ड द्वारा व्हाइट हाउस की मांगें न मानने पर ट्रंप प्रशासन ने यूनिवर्सिटी की फंडिंग रोक दी है और अब टैक्स में छूट खत्म करने की चेतावनी भी दे दी है। 

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की फंडिंग रोकने के बाद अब उसकी टैक्स छूट खत्म करने की चेतावनी दी है। दरअसल, हार्वर्ड ने व्हाइट हाउस द्वारा भेजी गई उस मांगों की सूची को मानने से इनकार कर दिया था जिसमें विश्वविद्यालय के प्रशासन, भर्ती और दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव की बात कही गई थी। यह सूची कैंपस में यहूदी विरोधी भावना पर लगाम लगाने के मकसद से भेजी गई थी।

यूनिवर्सिटी ने इन मांगों को मानने से किया इनकार

व्हाइट हाउस ने कहा था कि उसने जो मांगों की लिस्ट हार्वर्ड को भेजी थी, उसका मकसद कैंपस में यहूदी विरोधी माहौल को रोकना है। लेकिन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने इन मांगों को मानने से इनकार कर दिया और कहा कि सरकार उस पर अपना नियंत्रण बनाना चाहती है।

यह भी पढ़ें: चीन का US को बड़ा झटका, बोइंग बैन, एविएशन मार्केट शॉक्ड

हार्वर्ड को दी जाने वाली 2 अरब डॉलर की फंडिंग पर रोक

इसके बाद ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड को दी जाने वाली 2 अरब डॉलर की फंडिंग रोक दी। अब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर कहा है कि हार्वर्ड को एक राजनीतिक संस्था माना जाना चाहिए और उसे टैक्स देना चाहिए। उन्होंने लिखा, "शायद अब हार्वर्ड को टैक्स में मिलने वाली छूट छोड़ देनी चाहिए।"