सार
Donald Trump oath ceremony: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। दूसरी बार राष्ट्रपति बन रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए दुनिया के लीडर्स और बिजनेस टाइकून्स को आमंत्रित किया है। राजनीतिक करियर में ऐतिहासिक वापसी कर रहे डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आईए जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण की खास बातें...
कब होगा अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण?
अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण 20 जनवरी को होता है। शपथ ग्रहण समारोह भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे (12:00 दोपहर ईएसटी) आयोजित होगा। व्हाइट हाउस के अनुसार,शपथ ग्रहण समारोह पहले अमेरिकी कैपिटल के सामने होना था लेकिन आर्कटिक ठंड की वजह से इसे इनडोर प्लेस पर ट्रांफसर कर दिया गया है।
कौन दिलाता है राष्ट्रपति को शपथ?
अमेरिकी राष्ट्रपति को शपथ मुख्य न्यायाधीश दिलाता है। प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स शपथ दिलाएंगे। शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप अपना उद्घाटन भाषण देंगे। ट्रंप ने संकेत दिया है कि उनका भाषण डेवलपमेंटल और यूनिटी पर केंद्रित होगा। शपथ ग्रहण के बाद अमेरिकी स्टार कैरी अंडरवुड अपनी प्रस्तुति देंगी।
आउटगोइंग राष्ट्रपति जो बिडेन भी रहेंगे मौजूद
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद का शपथ लेते वक्त आउटगोइंग प्रेसिडेंट जो बिडेन भी मौजूद रहेंगे। समारोह में शिरकत करने के लिए बिडेन ने हामी भरी है। उन्होंने कहा कि वह पॉवर ट्रांसफर देखने के लिए मौजूद रहेंगे। जबकि 2017 में जब बिडेन ने ट्रंप से सत्ता हस्तांतरण किया था तो ट्रंप ने शामिल होने से इनकार कर दिया था।
- विस्थापन के 3 दशक बाद कश्मीरी पंडित क्या चाहते? सर्वे में चौकाने वाला खुलासा
- गाजा में सीज़फायर: क्या है पूरा समझौता? जानें कब और कितने बंधकों की होगी रिहाई
शपथ ग्रहण में कौन शामिल होगा?
अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में परंपरागत रूप से किसी भी ग्लोबल लीडर्स या विदेशी नेताओं को आमंत्रण नहीं भेजा जाता है। लेकिन ट्रंप ने इस बार परंपराओं को तोड़ा है। उन्होंने कई विदेशी नेताओं को अपने शपथ के लिए आमंत्रित किया है। ट्रंप के प्रबल समर्थक अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी सहित कई विदेशी नेता शामिल होंगे। हालांकि, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग किन्हीं कारणों से नहीं आएंगे। दोनों अपने प्रतिनिधि भेज रहे हैं। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस.जयशंकर शामिल होंगे। विदेशी नेताओं के अलावा शपथ ग्रहण में ट्रंप के सबसे खास टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग जैसे बड़े कारोबारी भी शपथ के साक्षी होंगे।
व्हाइट हाउस तक परेड
प्रेसिडेंट शपथ ग्रहण में होने वाले परंपरागत पेनसिल्वेनिया एवेन्यू परेड को कड़ाके की ठंड की वजह से रद्द कर दिया गया है। इस परेड में सैन्य रेजिमेंट, स्कूल मार्चिंग बैंड, फ्लोट्स, सिविल ग्रुप्स बैंड्स शामिल होते रहे हैं। अब यह परेड वाशिंगटन के कैपिटल वन एरिना में आयोजित होगी। डाउनटाउन वाशिंगटन में 20 हजार सीटों का कैपिटल वन एरिना है।
पहले दिन ले सकते हैं कई अहम फैसले
अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ लेने और पॉवर ट्रांसफर होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप कई अहम फैसले पहले दिन ले सकते हैं। इनमें अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर सैनिकों की तैनाती, दीवार निर्माण को फिर से शुरू करना और ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने जैसे फैसले शामिल हैं। ट्रंप, पहले दिन इमिग्रेशन अधिकारियों को बिना किसी आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रवासियों को अरेस्ट करने, "ड्रिल, बेबी, ड्रिल" को साकार करने के लिए ऊर्जा क्षेत्र में बड़े बदलाव की घोषणा कर सकते हैं। साथ ही 6 जनवरी 2021 के कैपिटल हिंसा मामले के दोषियों को माफ करने का भी आदेश जारी कर सकते हैं।
पार्टी के अलावा विक्ट्री रैली
राष्ट्रपति पद का शपथ लेने के पहले डोनाल्ड ट्रंप रविवार 19 जनवरी को कैपिटल वन एरिना में "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली" करेंगे। अपनी रैली में हजारों समर्थकों को जुटा रहे हैं। इसके अलावा शपथ ग्रहण के बाद वह शपथ ग्रहण समारोह के लिए डोनेट करने वाले तमाम सीईओ और बिजनेस टाइकून्स के साथ डिनर करेंगे। मेटा के जुकरबर्ग, अरबपति रिपब्लिकन डोनर्स के लिए कैसीनो मैग्नेट मिरियम एडेलसन और ह्यूस्टन रॉकेट्स के मालिक टिलमैन फर्टिटा के साथ मिलकर एक रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे। इसी तरह तेल और गैस टाइकून हेरोल्ड हैम, व्हाइट हाउस के पास ऐतिहासिक हे-एडम्स होटल की छत पर सोमवार को एक उद्घाटन वॉच पार्टी की मेजबानी करेंगे। हैम, ट्रंप को सबसे बड़े डोनर्स में एक हैं।
शपथ ग्रहण का खर्चा कौन कर रहा स्पांसर?
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन उद्घाटन कमेटी करती है। यह कमेटी सारे खर्चों को डोनेशन के माध्यम से एकत्र करती है। इस बार कमेटी ने रिकॉर्ड 170 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। डोनेशन देने वालों में बेजोस, मार्क जुकरबर्ग, एप्पल के सीईओ टिम कुक और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन शामिल हैं। इन लोगों ने कमेटी को एक-एक मिलियन डॉलर दिया है। उबर और उसके सीईओ दारा खोसरोशाही ने भी कमेटी को 1-1 मिलियन डॉलर दान किए हैं। ट्रंप ने 2017 में अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए रिकॉर्ड 106.7 मिलियन डॉलर जुटाए थे। लेकिन इस बार सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं।
यह भी पढ़ें:
ट्रेनी डॉक्टर की रेप व मर्डर ने पूरे देश को झकझोर दिया था, जानें कब क्या हुआ?