सार

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में शनिवार कोपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान हुई गोलीबारी की घटना से दुनिया चौंक गई। इस हमले को लेकर दुनियाभर के लोग निंदा कर रहे हैं।

Donald Trump shoot: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में शनिवार कोपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान हुई गोलीबारी की घटना से दुनिया चौंक गई। इस हमले को लेकर दुनियाभर के लोग निंदा कर रहे हैं। इसी बीच लोगों ने सोशल मीडिया पर इस हमले को लेकर तरह-तरह के दावे पेश करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि दुनिया के इतिहास के सबसे चर्चित कार्टून शो द सिम्पसंस का हवाला देकर लोग अलग-अलग तरह के दावे कर रहे हैं। इस शो में ऐसी बहुत सी चीजें दिखाई गई है, जो आगे चलकर हकीकत में हुई हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप की शूटिंग की घटना की भविष्यवाणी द सिम्पसंस ने की गई थी। एपिसोड से जोड़ा एक स्क्रीनशॉट का एक सेट शेयर करते हुए, यूजर ने कहा, "सिम्पसंस को कुछ समझाने की ज़रूरत है।"

 

 

 

 

 

 

द सिम्पसंस दिखाया गया ट्रंप की हत्या की साजिश

कुछ लोग यह जानकर हैरान रह गए कि द सिम्पसंस ने वास्तव में डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के कोशिश करने की भविष्यवाणी की थी।" इस बीच गोलीबारी की कोशिश के बाद अपने पहले बयान में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ''मुझे एक गोली मारी गई जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छेदती हुई निकल गई. मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है, मैंने घरघराहट की आवाज सुनी, गोली चली और तुरंत महसूस हुआ कि गोली त्वचा को चीर रही है।''

ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस को किया धन्यवाद

ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस और कानून प्रवर्तन को भी उनके द्वारा लिए गए एक्शन को लेकर धन्यवाद दिया है। उन्होंने आगे कहा, "मैं बटलर, पेंसिल्वेनिया में हुई गोलीबारी पर तुरंत एक्शन लेने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और पूरे कानून प्रवर्तन को धन्यवाद देना चाहता हूं। सबसे महत्वपूर्ण बात मैं पीड़ित के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं।" बता दें कि रैली में हमलावर के अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।

ये भी पढ़ें: क्या भगवान जगन्नाथ ने बचाई डोनाल्ड ट्रंप की जान? 48 साल पुरानी मदद का मिला इनाम, जानें पूरी बात