Donald Trump US Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप ने कोर्ट को चेताया कि Tariffs हटाए तो 1929 जैसी Great Depression आएगी। India पर 50% US Import Duty Aug 27 से लागू, वजह Russian Crude Oil Import।

Donald Trump US Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर कोर्ट ने Tariffs को अवैध ठहराया तो अमेरिका को 1929 वाली Great Depression जैसी आर्थिक तबाही का सामना करना पड़ सकता है। यह मामला यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द फेडरल सर्किट में चल रहा है जिसमें कई बिज़नेस और स्टेट्स ने Trump Tariff Policy को चुनौती दी है।

टैरिफ स्टॉक मार्केट के लिए गेमचेंजर हैं। करीब-करीब रोज़ नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, बिलियन्स ऑफ डॉलर्स हमारे देश के खजाने में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि टैरिफ डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देंगे और यह इनकम टैक्स की जगह ले सकते हैं। ट्रम्प ने चेतावनी दी कि अगर 'रेडिकल लेफ्ट कोर्ट' ने फैसला पलट दिया तो यह अमेरिका की वेल्थ, स्ट्रेंथ और पॉवर को खत्म कर देगा और "यह 1929 वाली Great Depression जैसी तबाही होगी। ट्रम्प ने Truth Social पर लिखा

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की राष्ट्रपति पुतिन से टेलीफोनिक वार्ता, चीन करेगा मोदी का शंघाई शिखर सम्मेलन में स्वागत

इंडिया पर 50% इंपोर्ट ड्यूटी का झटका

ट्रम्प ने बुधवार को इंडिया इंपोर्ट्स पर 50% Tariff लगाने का ऐलान किया, यह अब तक का Highest Tariff है जो वॉशिंगटन ने किसी ट्रेडिंग पार्टनर पर लगाया है। अमेरिका ने दावा किया कि इंडिया को रूसी क्रूड ऑयल इंपोर्ट की वजह से टैरिफ लगाया जा रहा है। पहले से 25% Tariff लागू था, जिसे अब Double करके 50% कर दिया गया है। भारत पर अमेरिकी टैरिफ 27 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी टैरिफ के दबाव में भारत ने अगर रूसी तेल लेना बंद कर दिया तो अर्थव्यवस्था पर होगा दोहरा प्रेशर, SBI रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

ग्लोबल ट्रेड में बढ़ी टेंशन, केस हारने पर टैरिफ खतरे में

अप्रैल में अमेरिका ने China, Canada, Mexico समेत कई देशों पर Tariffs लगाए थे। इसके बाद फरवरी में भी नए Tariffs की लिस्ट आई थी। अमेरिका के इस कदम से ग्लोबल ट्रेड में टेंशन बढ़ती दिख रही है। कई देशों की अर्थव्यवस्था इससे प्रभावित हो रही है। अमेरिकी ट्रेडिंग पार्टनर के खिलाफ लगाए गए टैरिफ को लेकर केस फाइल किया गया है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति को पॉवर International Emergency Economic Powers Act (IEEPA) के तहत मिलती है। यह राष्ट्रपति को unusual and extraordinary threats के समय में अधिकार देता है। ट्रंप ने इन्हीं अधिकारों का प्रयोग कर टैरिफ थोपा है। लेकिन अगर केस ट्रंप हारते हैं तो नया Tariff Plan भी खतरे में पड़ सकता है।