Donald Trump Warns Russia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है कि अगर 50 दिनों के अंदर यूक्रेन युद्ध नहीं रुका, तो रूस पर सख्त टैरिफ लगाएंगे।
Donald Trump Warns Russia: यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने अमेरिका के नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान कहा कि अगर अगले 50 दिनों में युद्ध को समाप्त करने का समझौता नहीं हुआ, तो वे रूस पर आर्थिक शुल्क लगाएंगे। ट्रंप ने ये नहीं बताया कि वे रूस पर किस तरह के टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने बस इतना कहा कि, "मैं व्यापार का इस्तेमाल कई कामों के लिए करता हूं और मेरा मानना है कि जंग रोकने के लिए ये एक अच्छा तरीका हो सकता है।"
जेलेंस्की को बताया था तानाशाह
बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को तानाशाह कहकर आलोचना की थी लेकिन रूस की नागरिक इलाकों पर बड़ी हमलों के बाद उन्होंने रूस को भी कटघरे में खड़ा किया।
जनरल कीथ केलॉग ने जेलेंस्की से की मुलाकात
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास दूत, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कीथ केलॉग ने यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में दोनों के बीच यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई।
उन्होंने यूक्रेन की वायु सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत करने, हथियारों का संयुक्त उत्पादन करने, अमेरिका से आधुनिक हथियार खरीदने और रूस पर कड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने जैसे मुद्दों पर बात की। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह जानकारी अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर शेयर की।
यह भी पढ़ें: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए BSE को भेजा गया अलर्ट
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने क्या कहा?
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि उन्हें अमेरिका से उन्हें मजबूत नेतृत्व की उम्मीद है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि रूस तब तक हमला करता रहेगा, जब तक उसकी मंशाओं को सख्ती से नहीं रोका जाता। जेलेंस्की का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब शुक्रवार को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई बड़े शहरों पर जबरदस्त हमला किया।
