सार
दुबई की शानदार इमारतों बुर्ज खलीफा और बुर्ज अल अरब पर शेख मोहम्मद बिन राशिद के पोते मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की तस्वीर प्रदर्शित की गई।
दुबई: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, यूएई के बुर्ज खलीफा पर खास मौकों पर रोशनी और बधाई संदेश, तस्वीरें प्रदर्शित करना आम बात है। लेकिन हाल ही में बुर्ज पर दुबई के शासक के पोते की तस्वीर चमकी।
यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के पोते शेख मोहम्मद बिन राशिद बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की तस्वीर दुबई की प्रमुख इमारतों बुर्ज खलीफा और बुर्ज अल अरब पर जगमगाई। यूके की रॉयल मिलिट्री अकादमी सैंडहर्स्ट से स्नातक हुए शाही परिवार के युवा सदस्य शेख मोहम्मद बिन राशिद बिन मोहम्मद को बधाई देने के लिए तस्वीर प्रदर्शित की गई।
दुबई सरकार के मीडिया कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए गए वीडियो पर कई लोगों ने बधाई दी है। बुर्ज खलीफा, बुर्ज अल अरब, दुबई की सड़कों पर लगे इंटेलिजेंस ट्रैफिक सिस्टम के सूचना पटलों पर शेख मोहम्मद को तस्वीर के माध्यम से बधाई दी गई।
कमीशनिंग कोर्स 241 के दीक्षांत समारोह में रॉयल मिलिट्री अकादमी सैंडहर्स्ट में हुए संप्रभु परेड में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय कैडेट के लिए अंतरराष्ट्रीय तलवार पुरस्कार शेख मोहम्मद ने जीता। अकादमी के इतिहास में यह पुरस्कार पाने वाले चौथे एमिराटी शेख मोहम्मद हैं।
सैन्य, शैक्षणिक और व्यावहारिक अध्ययन में कुल मिलाकर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। दोनों पुरस्कार एक साथ पाने वाले पहले एमिराटी शेख मोहम्मद बिन राशिद बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम हैं। इसी खुशी में दुबई की गगनचुंबी इमारत पर उनकी तस्वीर लगाकर जश्न मनाया गया।