सार
गाजा पर हर ओर से बमबारी हो रही है। जल्द ही इजरायली सेना गाजा में प्रवेश करेगी।
Israel Hamas War: मिस्र ने फिलिस्तीनी लोगों की सहायता के लिए एक मानवीय गलियारा का निर्माण किया है। इस गलियारा से वह गाजा के लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाएगा। उधर, हजारों की संख्या में इजरायली सैनिक ट्रकों में गाजा क्षेत्र में घुस चुके हैं। गाजा पर हर ओर से बमबारी हो रही है। जल्द ही इजरायली सेना गाजा में प्रवेश करेगी।
- यूएस प्रेसिडेंट जो बिडेन के बाद अब ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक मिडल ईस्ट की यात्राओं के पहले इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग की मीटिंग है।
- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने एकजुटता दिखाने के लिए बुधवार को ऐलान किया था कि वह इजरायल जाएंगे। अपनी यात्रा के पहले बिडेन ने गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संचालित अस्पताल को निशाना बनाए जाने के मामले में इस्लामिक जेहादी ग्रुप को दोषी ठहराया। इस हमले में अस्पताल के 500 से अधिक मरीज व लोग मारे गए थे।
- बिडेन ने कहा कि यह ऐसा लग रहा है कि इजरायल ने नहीं बल्कि किसी दूसरे जेहादी ग्रुप ने किया है। आज हमने जो जानकारी देखी है उसके आधार पर यह विस्फोट गाजा में एक आतंकवादी समूह द्वारा दागे गए गलत रॉकेट का परिणाम प्रतीत होता है।
- इजरायल पहुंचे प्रेसिडेंट बिडेन ने कहा कि अगर हमास ने विदेशों से आ रही सहायता में विघ्न डालता है या उसे जब्त करता है तो उसे खत्म कर दिया जाएगा। बिडेन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का काफी तारीफ भी की है।
- अब्देल फतह अल-सिसी ने बुधवार को कहा कि वह गाजा पट्टी से बड़ी संख्या में शरणार्थियों को मिस्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देंगे, क्योंकि यह वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के लिए पड़ोसी जॉर्डन में जाने की एक मिसाल कायम कर सकता है।
- बिडेन एडमिनिस्ट्रेशन ने इजरायल-गाजा संघर्ष में विस्थापित हुए 1 मिलियन से अधिक लोगों की मदद के लिए गाजापट्टी और वेस्ट बैंक को मानवीय सहायता के लिए 100 मिलियन डॉलर आवंटित किए हैं।
- गाजा के अस्पताल में बमबारी के बाद मिस्र के राष्ट्रपति अल सिसी, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय जैसे अरब नेताओं के साथ बिडेन की हाईलेवल मीटिंग रद्द कर दी गई।
- इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमास हमले के बाद वह लगातार गाजापट्टी पर हमला कर रहा है। इजरायल ने हमास के खात्मे की कसम खाई है लेकिन इस हमले का खामियाजा आम फिलिस्तीनी भुगत रहे हैं। इस युद्ध में दोनों तरफ के हजारों लोग मारे जा चुके हैं। पूरी गाजापट्टी को इजरायल ने तहस नहस कर दिया है।
यह भी पढ़ें:
गाजा के अल अहली हास्पिटल में हुए रॉकेट हमले के बाद पीएम मोदी ने फिलिस्तीनी अथॉरिटी से की बात