अमेरिका में ट्रंप सरकार अवैध प्रवासियों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर देश से बाहर निकाल रही है। इसका एक वीडियो व्हाइट हाउस ने मंगलवार को जारी किया। ट्रंप के करीबी एलन मस्क ने इस पर 'वाह' कहकर ट्वीट किया है।

वाशिंगटन: अमेरिका में ट्रंप सरकार अवैध प्रवासियों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर देश से बाहर निकाल रही है। इसका एक वीडियो व्हाइट हाउस ने मंगलवार को जारी किया। ट्रंप के करीबी एलन मस्क ने इस पर 'वाह' कहकर ट्वीट किया है।

भारतीय अवैध प्रवासियों के साथ अमेरिका के इस व्यवहार पर भारत में विपक्षी दलों ने कड़ी नाराजगी जताई है। इसी बीच यह वीडियो सामने आया है, जिससे विवाद और बढ़ गया है। 41 सेकंड के इस वीडियो में, एक अधिकारी हथकड़ी लगाए एक व्यक्ति को विमान में चढ़ाते हुए दिख रहा है। एक टोकरी में कुछ हथकड़ी और बेड़ियाँ भी दिखाई दे रही हैं।

एक प्रवासी, जिसने मास्क पहना हुआ है, हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियाँ लगे हुए एक अधिकारी के पीछे चल रहा है। एक अन्य दृश्य में, एक व्यक्ति, जिसके दोनों हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियाँ हैं, विमान की सीढ़ियाँ चढ़ता दिख रहा है। वीडियो में किसी भी प्रवासी का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है।

मस्क ने कहा 'वाह':

टेस्ला के सीईओ और ट्रंप सरकार के मुख्य सलाहकार एलन मस्क ने इस वीडियो को रीपोस्ट करते हुए 'वाह' लिखा है। इससे पहले भी भारतीय अवैध प्रवासियों को हथकड़ी और बेड़ियाँ लगाकर सैन्य विमान से भारत भेजा गया था। इस अमानवीय कदम के खिलाफ विपक्षी दलों ने आक्रोश जताया था।

Scroll to load tweet…