अमेरिका में व्हाइट हाउस से कुछ कदम दूरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की देखें 8 तस्वीरें
व्हाइट हाउस से कुछ ही ब्लॉक दूर हुई गोलीबारी के बाद वाशिंगटन, डी.सी. में भारी पुलिस तैनात की गई और अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की 8 खास तस्वीरें हैं, जो मौके के हालात दिखाती हैं।

वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस से थोड़ी दूरी पर हुई गोलीबारी में एक नेशनल गार्ड मेंबर समेत तीन लोग घायल हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
यह घटना लोकल टाइम के हिसाब से दोपहर 2:30 बजे बिज़ी फर्रागुट स्क्वायर इलाके में हुई, यह ऑफिस और रेस्टोरेंट वाला एक पॉश इलाका है।
पुलिस के मुताबिक, 29 साल का अफ़गान नागरिक रहमानुल्लाह लकनवाल अचानक एक कोने से निकला और पेट्रोलिंग कर रहे नेशनल गार्ड पर हमला कर दिया।
हमले के तुरंत बाद, दूसरे गार्ड मेंबर्स ने सस्पेक्ट को घेर लिया और अरेस्ट कर लिया। उससे अभी पूछताछ की जा रही है और मकसद की जांच चल रही है।
वॉशिंगटन की मेयर म्यूरियल बोसर ने इस घटना को एक टारगेटेड हमला बताया और सिक्योरिटी एजेंसियों को ज़्यादा सावधानी बरतने का निर्देश दिया।
FBI डायरेक्टर काश पटेल ने कन्फर्म किया कि घायल नेशनल गार्ड मेंबर क्रिटिकल कंडीशन में हॉस्पिटल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है।
गोलीबारी के बाद, पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया, भारी सिक्योरिटी फोर्स तैनात कर दी, और फर्रागुट स्क्वायर के पास सबवे स्टेशन कुछ समय के लिए बंद कर दिए।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि अपराधियों को अपने कामों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

