सार

इजरायल ने कहा है कि गाजा में मस्जिद में हुए हमले के लिए फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) जिस्मेदार है। उसके एक रॉकेट की लॉन्चिंग फेल हो गई थी। यह रॉकेट हॉस्पिटल पर गिरा।

 

तेल अवीव। गाजा में एक हॉस्पिटल में हुए हमले में 500 लोगों की जान गई है। हमास ने इसे इजरायली हवाई हमला बताया है। वहीं, इजरायली सेना ने कहा है कि आतंकी संगठन फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) द्वारा हॉस्पिटल के बास से कई रॉकेट दागे गए थे। इनमें से एक रॉकेट का लॉन्च फेल हुआ और वह हॉस्पिटल से टकरा गया।

फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद हमास से अलग आतंकी संगठन है, लेकिन वह हमास के साथ मिलकर इजरायल के खिलाफ लड़ रहा है। हमास की तरह इसे भी ईरान से पैसे और साजो-सामान मिलते हैं। यह पहली बार है जब चल रही लड़ाई में पीआईजे का नाम प्रमुखता से आया है।

क्या है फलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद?

फलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद प्रमुख सुन्नी इस्लामिक आतंकी संगठन है। इसका लक्ष्य इस्लामी फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना करना और इजरायल का विनाश है। 1979 में इस संगठन की स्थापना हुई थी। यह मिस्र में मुस्लिम ब्रदरहुड की एक शाखा के रूप में अस्तित्व में आया था। यह जल्द ही गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक में दूसरा सबसे बड़ा आतंकी संगठन बन गया था। पीआईजे की विचारधारा और गतिविधियों का मध्यपूर्व के जटिल भू-राजनीतिक परिदृश्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव है।

यह आतंकी संगठन ईरानी क्रांति से काफी प्रेरणा लेता है। यह खुद को ईरान के इजरायल विरोधी रुख के साथ जोड़ता है। ईरानी समर्थन के अलावा पीआईजे को सीरिया और लेबनानी हिजबुल्लाह से भी समर्थन मिलता है। पीआईजे की सैन्य शाखा का नाम अल-कुद्स ब्रिगेड है। इसका 1990 के दशक से इजरायली ठिकानों पर हमले करने का एक लंबा इतिहास है। पीआईजे कभी-कभी हमास के साथ सहयोग करता है। इजरायल का विरोध करने के लिए उनकी रणनीतियों में समय-समय पर मतभेदों के कारण उनकी साझेदारी में तनाव भी रहा है।

रॉकेट हमले से लेकर आत्मघाती बम विस्फोट तक आतंक से सारे काम करता है पीआईजे

पीआईजे द्वारा आतंक फैलाने के लिए मोर्टार व रॉकेट हमले से लेकर आत्मघाती बम विस्फोट किए गए हैं। 1990 के दशक के अंत से 2000 के मध्य दशक तक यह काफी एक्टिव था। इस संगठन के पास हथियारों का भंडार है। इसके पास मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम, मोर्टार, हमलावर ड्रोन, एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल और अन्य तरह के गोले-बारूद हैं।

यह भी पढ़ें- गाजा के हॉस्पिटल पर हमले में 500 लोगों की मौत, हमास-इजरायल ने एक-दूसरे पर लगाए घमाका करने के आरोप

इन इलाकों में एक्टिव है पीआईजे

पीआईजे मुख्य रूप से इजरायल, गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक में सक्रिय है। समूह का प्रभाव लेबनान और सीरिया तक भी फैला हुआ है। ईरान की राजधानी तेहरान का उसका ऑफिस है। फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) अमेरिका ने 1997 में आतंकी संगठन घोषित किया था। PIJ के प्रमुख जियाद अल-नखलाह को 2014 में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति की इजरायल यात्राः हमास ने कहा- हमारी शर्त पूरी कर दो, बंधकों को छोड़ देंगे