सार
एक शख्स के 28 बच्चे, दूसरे के 13, और एक और जगह, शादी की उम्र के बच्चों ने अपने पिता की चौथी शादी करवाई... ये वायरल वीडियो देखें...
पुराने ज़माने में कई बच्चे होना आम बात थी. ज़्यादातर घरों में, जाति-धर्म का भेदभाव किए बिना, महिलाओं को बच्चे पैदा करने का ज़रिया माना जाता था. यही वजह थी कि हर साल एक बच्चा पैदा होता था. एक पति की एक ही पत्नी होती थी, लेकिन उस पत्नी को बच्चे पैदा करते रहना होता था. बच्चे जब बड़े होकर शादी कर लेते थे और उनके बच्चे होने का समय आता था, तब भी माँएं अपनी बेटियों के साथ बच्चे पैदा करती थीं. ये कोई खास बात नहीं थी. लेकिन अब समय बदल गया है. हिंदुओं के घरों में एक या दो बच्चे होना ही बहुत माना जाता है. कई महिलाएं अपने करियर, भविष्य, और कमाई का हवाला देकर बच्चे पैदा करने से भी हिचकिचाती हैं.
लेकिन पाकिस्तान समेत कुछ देशों में आज भी हालात नहीं बदले हैं. एक ही फर्क ये है कि ऊपर दिए गए उदाहरण में एक ही पत्नी इतने सारे बच्चे पैदा करती थी, जबकि कुछ जगहों पर पत्नियों की संख्या भी बच्चों के साथ बढ़ती जाती है, इसलिए एक घर में कम से कम एक दर्जन बच्चे होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. अब ऐसे ही कुछ वीडियो पाकिस्तान से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में, 28 बच्चों के पिता का एक एंकर ने इंटरव्यू लिया है. इतने सारे बच्चे, इतनी सारी पत्नियाँ कैसे मुमकिन है, ये सवाल पूछा गया है. जिस पर उस शख्स ने कहा कि ये सब अल्लाह की मेहरबानी है. 50 से ज़्यादा का कोई लक्ष्य है क्या, इस सवाल पर उन्होंने हाँ में जवाब दिया और कहा कि अगर अल्लाह ने चाहा तो ये भी मुमकिन है.
एक और वीडियो में एंकर ने एक नौजवान से पूछा कि उसके घर में कितने बच्चे हैं. जिस पर नौजवान ने बड़े खुश होकर बताया कि 13 बच्चे हैं. हम सात भाई और छह बहनें हैं. ये सुनकर एंकर ने बार-बार सवाल किया. तुम्हारे माँ-बाप के पास कोई और काम नहीं था क्या, जब उसने पूछा, तो उसने उतनी ही खुशी से कहा कि नहीं, बस यही एक काम था. पिता क्या करते हैं, ये पूछने पर उस नौजवान ने कहा कि उनके पास कोई काम नहीं है. वो घर पर ही रहते हैं. हम लड़के बाहर जाकर कमाते हैं. ये सुनकर एंकर को समझ आ गया कि बच्चे क्यों इतनी तादाद में पैदा हो रहे हैं, और उसने अपना सिर पकड़ लिया! इसका वीडियो वायरल हो गया है.
इसी तरह एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शादी की उम्र के लड़के अपने पिता की चौथी शादी की तैयारी कर रहे हैं. इस शादी से हमें बहुत खुशी है. तीन माँओं के साथ चौथी माँ भी आएँगी. पिता की दूसरी शादी से हमें कोई गम नहीं है, ऐसा भी उन्होंने कहा है.