सार
सउदी प्रेस एजेंसी ने आंतरिक मामलों के मंत्रालाय की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा कि खाड़ी के इस देश ने नागरिकों और यहां रहने वाले लोगों के लिए कुछ समय के लिए उमरा यात्रा निलंबित करने का निर्णय किया है
रियाद. सउदी अरब ने पवित्र शहर मक्का और मदीना में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर बुधवार को ‘उमरा’ यात्रा निलंबित कर दी । आंतरिक मामलों के मंत्री ने इसकी जानकारी दी ।
लोगों को मदीना जाने से भी रोका गया
सउदी प्रेस एजेंसी ने आंतरिक मामलों के मंत्रालाय की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा कि खाड़ी के इस देश ने नागरिकों और यहां रहने वाले लोगों के लिए कुछ समय के लिए उमरा यात्रा निलंबित करने का निर्णय किया है । विदेश मंत्रालय के एक ट्वीट के अनुसार, ‘‘उन्हें मदीना जाने से भी रोक दिया गया है ।’’
सउदी में सोमवार को कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई थी
इससे एक हफ्ते पहले सउदी अरब ने खाडी सहयोग परिषद के सभी छह देशों के नागरिकों के मक्का एवं मदीना जाने पर रोक लगा दी थी । सउदी अरब में सोमवार को कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई थी जब ईरान से लौटे एक नागरिक को संक्रमित पाया गया था।
(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)