सार

अमेरिका के साउथवेस्ट एयरलाइंस (Southwest Airlines) का एक पुरुष पायलट महिला पायलट के सामने उड़ान के दौरान कॉकपिट में न्यूड हो गया। इसके बाद उसने पॉर्न देखा और खुद की तस्वीर ली। महिला पायलट ने एयरलाइंस के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
 

न्यूयॉर्क। अमेरिका से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। साउथवेस्ट एयरलाइंस का एक पुरुष पायलट विमान के हवा में उड़ने के दौरान साथी महिला पायलट के सामने न्यूड हो गया। इसके बाद वह अपने लैपटॉप पर पॉर्न वीडियो देखने लगा। इस मामले को लेकर एयरलाइंस द्वारा अपनाया गया रवैया शर्मनाक रहा। कंपनी ने आरोपी पायलट के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। महिला पायलट ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट ने दोषी को एक साल निगरानी में रहने और 5,000 डॉलर के जुर्माने की सजा सुनाई है।

महिला पायलट ने साउथवेस्ट एयरलाइंस के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने अपने एक सहकर्मी पर उड़ान के दौरान गलत हरकत करने और एयरलाइंस पर उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उड़ान के दौरान पुरुष पायलट ने महिला पायलट के सामने अपने सभी कपड़े उतार दिए थे। महिला पायलट क्रिस्टीन जेनिंग ने आरोप लगाया कि कंपनी और फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) को अपने को-पायलट माइकल हाक के व्यवहार की सूचना देने के बाद एयरलाइन ने उसे विमान उड़ाने से रोक दिया था। वहीं, हाक यौन दुर्व्यवहार के इतिहास के बावजूद काम करता रहा। 

कपड़े उतार ली थी खुद की फोटो
घटना अगस्त 2020 की है। यात्री विमान अमेरिका के फिलाडेल्फिया से फ्लोरिडा के लिए उड़ान भर रहा था। क्रिस्टीन जेनिंग के अनुसार विमान हवा में था तभी उसके साथ कॉकपिट में मौजूद पुरुष पायलट माइकल हाक ने कहा कि यह उसका आखिरी फ्लाइट है। वह रिटायर होने से पहले कुछ करना चाहता है। इसके बाद हाक ने कॉकपिट का दरवाजा बंद कर दिया और खुद को नंगा कर लिया। इसके बाद वह लैपटॉप पर पॉर्नोग्राफी देखने लगा। उसने खुद की तस्वीरें ली और वीडियो बनाई। हालांकि इस दौरान उसने जेनिंग से न कुछ कहा और न उसके साथ कुछ किया। 

दोषी पाया गया था हाक
जेनिंग ने घटना के तीन महीने बाद FBI से शिकायत की थी। जांच के बाद हाक को मई 2021 में संघीय दुराचार के लिए दोषी पाया गया था। हालांकि बाद में पता चला कि साउथवेस्ट एयरलाइंस के पायलट के रूप में वह उसकी आखिरी उड़ान नहीं थी। एक अमेरिकी कोर्ट ने हाक को एक साल निगरानी में रहने और 5,000 डॉलर के जुर्माने की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें- मासूमों की लाशें बिछाता जा रहा था पागल हत्यारा, क्लास में कंबल ओढ़कर सोती रही 3 साल की ये बच्ची

एयरलाइन ने महिला पायलट पर लगा दिया था रोक
जेनिंग के अनुसार उसने घटना की जानकारी साउथवेस्ट एयरलाइंस के प्रबंधन को दी थी। एयरलाइन ने जेनिंग को बताया कि कैप्टन के रिटायर होने के चलते उसके खिलाफ किए जा रहे जांच को बंद कर दिया गया है। इसके बाद जेनिंग ने एफबीआई से शिकायत की थी। दूसरी ओर एयरलाइन ने जेनिंग को तीन महीने से अधिक के लिए उड़ान पर जाने से रोक दिया था। उसे एक्टिव ड्यूटी (विमान उड़ान) पर जाने से पहले सिम्यूलेटर पर ट्रेनिंग लेने को कहा गया था। 

यह भी पढ़ें- शापित तस्वीर: जैसा महीनेभर पहले आर्टिस्ट ने दिखाया, ठीक वैसे ही पाकिस्तान के इस विशाल मॉल में लगी आग