सार

फायरफाइटर्स डे हर साल 4 मई को दुनियाभर में मनाया जाता है। इस दिन उन फायरफाइटर्स को याद किया जाता है, जिन्होंने पर्यावरण और समाज की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया। वैसे, इस दिन सेंट फ्लोरियन को भी याद किया जाता है। 

नई दिल्ली। फायरफाइटर्स डे  (Firefighters Day 2022) 4 मई को मनाया जाता है। इस दिन उन फायरफाइटर्स को याद किया जाता है, जिन्होंने समाज की सेवा के लिए अपनी जान तक की बाजी लगा दी। इंटरनेशनल फायरफाइटर्स डे 1999 में ऑस्ट्रेलिया में घटी उस घटना के बाद से मनाया जाने लगा, जिसमें 5 फायरफाइटर्स की आग में झुलसने से मौत हो गई थी। 

बता दें कि 4 मई, 1999 को ऑस्ट्रेलिया के 5 फायरफाइटर्स (अग्निशमन दल के कर्मचारी) स्टुअर्ट डेविडसन, जैसन थॉमस, गैरी व्रेडेवेल्ट, मैथ्यू आर्मस्ट्रांग और क्रिस इवांस की लिंटन के जंगल में लगी आग बुझाते समय मौत हो गई थी। दरअसल, जब खबर आई कि लिंटन के जंगलों में भीषण आग लग गई है, तो ये पांचों फायरफाइटर्स अपनी फायर ब्रिगेड के साथ आग बुझाने पहुंचे। हालांकि, जंगल में आग के साथ ही विपरीत दिशा से चल रही तेज हवा के चलते ये सभी आग की लपटों में घिर गए और झुलसने की वजह से इनकी मौत हो गई। तब से हर साल इन्हीं की याद में फायरफाइटर्स डे मनाया जाने लगा। 

समाज और पर्यावरण की रक्षा के लिए याद किए जाते हैं फायरफाइटर्स : 
फायरफाइटर्स अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की रक्षा करते हैं। ऐसे में उनके योगदान के लिए 4 मई को उन्हें सम्मानित करने के साथ ही धन्यवाद दिया जाता है। कई बार तो फायरफाइटर्स जंगल में जानवरों को बचाने के लिए भी अपनी जान पर खेल जाते हैं। इंटरनेशनल फायरफाइटर्स डे एक ऐसा दिन है, जब पूरी दुनिया उन फायरफाइटर्स के बलिदान को याद करती है, जिन्होंने समाज और पर्यावरण को बचाने के लिए हरसंभव योगदान दिया। 

इसलिए भी मनाया जाता है फायरफाइटर्स डे : 
वैसे, इस दिन को मनाने की बड़ी वजह ऑस्ट्रेलिया के 5 फायरफाइटर्स का बलिदान है। लेकिन इसके अलावा इसे सेंट फ्लोरियन डे (Saint Florian Day 2022) भी कहा जाता है। सेंट फ्लोरियन रोमन बटालियन के पहले कमांडिंग फायरफाइटर्स थे। उन्होंने कई लोगों की जान बचाई थी। कहा जाता है कि सेंट फ्लोरियन ने रोम में एक जलते हुए गांव को बचाया था। इसलिए इस दिन को सेंट फ्लोरियन डे भी कहते हैं। सेंट फ्लोरियन का जन्म 250 ईस्वी में रोम में हुआ था। उन्होंने सैनिकों का एक ऐसा ग्रुप बनाया था, जिसका मकसद आग से लड़ना था। 

ये भी देखें : 

Firefighters Day 2022: क्यों मनाया जाता है फायरफाइटर्स डे, 23 साल पहले 5 लोगों के साथ हुआ था ये भीषण हादसा