सार

कहते हैं जिंदगी में पैसा ही सब कुछ नहीं होता। कुछ ऐसे रिश्ते और कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जो पैसे से कहीं ज्यादा बड़ी होती हैं, इन्हीं में एक है दोस्ती। ऐसा ही कुछ अमेरिका के विस्कॉन्सिन में हुआ। यहां एक शख्स ने पैसा आने के बाद भी अपने दोस्त से किया 28 साल पुराना वादा पूरा किया। 

विस्कॉन्सिन. कहते हैं जिंदगी में पैसा ही सब कुछ नहीं होता। कुछ ऐसे रिश्ते और कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जो पैसे से कहीं ज्यादा बड़ी होती हैं, इन्हीं में एक है दोस्ती। ऐसा ही कुछ अमेरिका के विस्कॉन्सिन में हुआ। यहां एक शख्स ने पैसा आने के बाद भी अपने दोस्त से किया 28 साल पुराना वादा पूरा किया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉम कुक और जोसेफ फेनी ने 1992 में एक दूसरे से वादा किया था कि दोनों में से कोई भी अगर लॉटरी जीतता है तो वो दोनों पैसे आपस में बराबर बांट लेंगे। 



28 साल हुआ वादा पूरा
दोनों दोस्तों को क्या पता था कि उनके बीच किया हुआ ये वादा 28 साल बाद पूरा होगा। दरअसल, कुक ने पिछले महीने लॉटरी में 22 मिलियन डॉलर (165 करोड़ रुपए) जीते। इसके बाद कुक ने तुरंत अपना वादा पूरा करने का फैसला किया। उन्होंने फेनी को कॉल किया और आधी रकम देने की बात कही।

दोस्त की बात सुनकर नहीं हुआ विश्वास
टॉम की बात सुनकर पहले फेनी को कुक की बात का यकीन ही नहीं हुआ। फेनी ने हैरानी में बोला- मजाक कर रहे हो ना। इस पर कुक ने कहा, वादा तो वादा होता है यार। यह बात सुनकर फेनी भावुक हो गया। लॉटरी जीतने के बाद कुक ने रिटायरमेंट ले लिया, वहीं, फेनी पहले ही रिटायर्ड हो चुके हैं।