हमास के अनुसार, गाजा में इजरायली हमलों से 70,000+ फिलिस्तीनी मारे गए हैं। संघर्ष विराम के बावजूद हमले जारी हैं, जिससे मौतें बढ़ी हैं। हाल ही में एक ड्रोन हमले में 2 बच्चों की भी मौत हो गई।

गाजा: हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या 70,000 से ज्यादा हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 अक्टूबर को संघर्ष विराम लागू होने के बाद भी इजरायल के हवाई हमले जारी हैं, जिससे मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मौतों का आंकड़ा बढ़ने की वजह इजरायल के हवाई हमले हैं, जिन पर संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन का आरोप है। हमास ने यह भी आरोप लगाया कि ढह चुकी इमारतों के मलबे से अब भी शव निकाले जा रहे हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, फिलिस्तीनी मौतों की संख्या अब 70,100 हो गई है। इनमें से 350 से ज्यादा मौतें 10 अक्टूबर के संघर्ष विराम के बाद हुई हैं।

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि मीडिया दोनों पक्षों के आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पा रहा है, क्योंकि इजरायल ने बीबीसी सहित अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को गाजा में स्वतंत्र रूप से घुसने से रोक दिया है। इस बीच, शनिवार को इजरायली ड्रोन हमले में फादी अबू अस्सी (8 साल) और उनके भाई जुमा अबू अस्सी (10 साल) के मारे जाने की खबरें भी सामने आई हैं। परिवार वालों ने बताया कि वे लकड़ी इकट्ठा करने गए थे, तभी इजरायली ड्रोन हमले में मारे गए।

इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने 'येलो लाइन' पार करने वाले दो लोगों पर हमला किया था। 'येलो लाइन' वह सीमा रेखा है, जहां से सात हफ्ते पहले अमेरिका की मध्यस्थता में हुए संघर्ष विराम समझौते के तहत इजरायली सेना पीछे हटने पर सहमत हुई थी। बच्चे खान यूनिस के पूर्वी हिस्से में लकड़ी इकट्ठा करने गए थे। शनिवार को नासिर अस्पताल में पहचाने गए उनके शवों को दफना दिया गया। इजरायल ने गाजा में सैन्य कार्रवाई 7 अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के जवाब में शुरू की थी। उस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था।