सार
खदान धंसने की यह घटना तिबेस्ती प्रांत के कौरी बौगोडी में मंगलवार को हुई, यह इलाका अवैध खनन एवं तस्करी के लिए कुख्यात है।
एन जमेना. उत्तरी चाड में इस सप्ताह सोने की एक अवैध खदान धंस जाने की घटना में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई है। एक सरकारी सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वहीं प्राधिकारी और शवों की तलाश कर रहे हैं।
शुरू में 30 की मौत की दी थी सूचना
चाड के अधिकारियों ने शुरू में बताया था कि इस घटना में करीब 30 लोगों की मौत हुई है। खदान धंसने की यह घटना तिबेस्ती प्रांत के कौरी बौगोडी में मंगलवार को हुई। यह इलाका अवैध खनन एवं तस्करी के लिए कुख्यात है। बचाव अभियान में शामिल एक अन्य सूत्र ने भी मृतकों की नयी संख्या की पुष्टि की। एक अन्य सूत्र ने बताया कि 37 लोग घायल भी हुए हैं जिनमें 21 लोगों की हालत गंभीर है।
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]