सार
दिनों के संघर्ष में हमास के आधा दर्जन से अधिक टॉप लीडर्स को इजरायली सेना ने खत्म करने का दावा किया है।
Hamas Top leaders eliminated: इजरायल और हमास के बीच संघर्ष 10 दिनों से जारी है। शनिवार 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल में कत्लेआम मचाने और पांच हजार से अधिक रॉकेट्स से हमला के बाद इजरायल ने युद्ध घोषित करते हुए लगातार हमले करने शुरू कर दिए। दस दिनों के संघर्ष में हमास के आधा दर्जन से अधिक टॉप लीडर्स को इजरायली सेना ने खत्म करने का दावा किया है।
इजरायल ने मारे गए हमास नेताओं की लिस्ट जारी की
इजरायली सेना ने गाजापट्टी पर हुए हमले में मारे गए हमास नेताओं की लिस्ट जारी की है। इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने लिस्ट जारी कर बताया कि उसने आधा दर्जन टॉप ऑपरेटिव्स को खत्म कर दिया है। इसमें हमास के सबसे खतरनाक नुखबा के कमांडर अली काधी, हमास के दक्षिणी जिला नेशनल सिक्योरिटी का कमांडर मुएताज ईद, हमास पॉलिटिकल ब्यूरो के इंटरनेशनल रिलेशन ऑफिस के हेड ज़कारिया अबू मॉमर, गाजा स्ट्रिप में हमास के इकोनॉमी मिनिस्टर जोड अबू श्मालाह, नुखबा के कमांडर बेलाल अलकादरा, गाजा शहर का हमास प्रमुख मेराद अबू मेराद को मार गिराया है।