सार

पाकिस्तान की एक नौकरीपेशा हिंदू लड़की का चैट वायरल हुआ है। इसमें वह अपने किसी दोस्त को बता रहा है कि किस तरह उसके साथ जानवरों से भी बुरा सलूक होता है। रोज उसे जलील होना पड़ता है।
 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ जानवरों से भी बुरा सलूक किया जा रहा है। उनकी जिंदगी जीते जी नर्क भोगने के समान बना दी गई है। धर्म के आधार पर पाकिस्तान में भेदभाव इस कदर है मानों अल्पसंख्यक को इंसान होने का हक भी नहीं है। 

पाकिस्तान के कराची की एक नौकरीपेशा लड़की के साथ हिंदू होने के चलते किस तरह भेदभाव किया जा रहा है और कैसे उसे रोज जलील किया जाता है इसकी बानगी वायरल हुई है। लड़की ने अपने साथ हो रहा  दुर्व्यवहार अपने किसी दोस्त को बताया था। व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें लड़की ने लिखा है कि वह लगभग दिन-प्रतिदिन क्या झेल रही है। 

...जैसे मैं जानवर हूं
चैट में लड़की ने लिखा है, "मैं हिंदू हूं तो मेरे साथ बैठकर खाना नहीं खाते हैं। मेरे बर्तन अलग कर दिया है। मैं कल बहुत रो रही थी। मां ने कहा कि यहां की नौकरी छोड़ दो और कहीं और काम देख लो। वे मेरे साथ ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे मैं जानवर हूं। बल्कि जानवर के साथ भी ऐसा नहीं करते। अगर मैं किसी के प्लेट से कुछ ले लेते हूं तो वे खाना के साथ पूरी प्लेट डस्टबिन में फेंक देते हैं। 

 

 

यह भी पढ़ें- स्वदेशी है भारत का 5G, वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- दूसरे देशों को भी दे सकते हैं इसकी सुविधा

पाकिस्तान में भयानक है अल्पसंख्यकों की स्थिति 
गौरतलब है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति भयानक है। वहां हिंदुओं को इंसान भी नहीं माना जाता। हिंदुओं की बच्चियों को हर वक्त खतरा होता है। बच्ची घर से बाहर जाए तो परिवार को डर लगा रहता है कि वह सही सलामत वापस आएगी या नहीं। सितंबर 2022 में पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के कम से कम 23 मामले सामने आए हैं। इनमें अपहरण, सामूहिक बलात्कार, जबरन धर्म परिवर्तन और मॉब लिंचिंग की घटनाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- हिजाब विरोधी आंदोलन को कुचलने के लिए ईरान ने निकाला ये रास्ता, अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत