सार
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 पर हर प्रोपेगेंडा में पाकिस्तान नाकाम रहा है। अब कश्मीर में लगातार घुसपैठ की कोशिश कराने में लगे पाकिस्तान को पीओके में भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया तो एक बार फिर बौखला गया।
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 पर हर प्रोपेगेंडा में पाकिस्तान नाकाम रहा है। अब कश्मीर में लगातार घुसपैठ की कोशिश कराने में लगे पाकिस्तान को पीओके में भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया तो एक बार फिर बौखला गया। पाकिस्तान में रेल मंत्री शेख रशीद ने परमाणु युद्ध की धमकी दे डाली।
शेख रशीद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत की कार्रवाई को सीरियस थ्रेट बताया। उन्होंने कहा कि अब कोई रास्ता नहीं है, यह एक एटॉमिक वॉर होगा। न्यूक्लियर कम एटॉमिक वॉर होगा, जिस तरह के हथियार की जरूरत होगी, हम इस्तेमाल करेंगे।
खौफनाक जंग होगी- रशीद
रशीद ने कहा कि दोनों देशों के बीच खौफनाक जंग होगी। जो लोग सोच रहे हैं कि सिर्फ चार-6 दिन तक ही टैंक तोप चलेंगे या हवाई जहाज अटैक होंगे, वे अक्ल के अंधे हैं।
राजनाथ सिंह ने दिया जवाब
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रशीद की धमकी पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत कभी आक्रमक नहीं रहा, किसी देश पर हमला नहीं किया। भारत ने कभी किसी देश की जमीन पर ताकत से कब्जा नहीं किया। लेकिन हमारी सेनाओं में जवाबी कार्रवाई करने की क्षमता है। अगर कोई भारत की तरफ आंख उठा कर देखेगा तो हम उसे उचित जवाब देंगे।
भारत ने PoK में चार आतंकी कैंप तबाह किए
पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। रविवार को पाक की ओर से फायरिंग में भारत के दो जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में पीओके की नीलम वैली में चार आतंकी कैंप तबाह कर दिए थे। भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान सेना के 6-10 सैनिक और इतने ही आतंकी मारे गए थे।