India Rejects Trump Advisors: विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो के बयान को भ्रामक बताया। भारत ने अमेरिका से सम्मानजनक संबंधों की अपेक्षा की और BRICS वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भागीदारी की पुष्टि की, जिसका प्रतिनिधित्व एस जयशंकर करेंगे।
India-America BRICS: ट्रंप के सलाहकार का बयान विदेश मंत्रालय ने नामंजूर कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये बयान भ्रामक है। ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो का बयान भ्रामक है। भारत-अमेरिका संबंध आपसी सम्मान के साथ आगे बढ़ने चाहिए। दोनों देशों के बीच सहयोग जारी रखने के लिए भारत प्रतिबद्ध है, रणधीर जयसवाल ने कहा।
क्वाड कई मुद्दों को सुलझाने का एक महत्वपूर्ण मंच है, भारत ने स्पष्ट किया। सोमवार को होने वाले BRICS शिखर सम्मेलन में भारत हिस्सा लेगा। यह सम्मेलन वर्चुअली होगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
