सार

संयुक्त राष्ट्र महासभा(UN General Assembly) में यूक्रेन पर एक स्पेशल सेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर का जिक्र करने के बाद भारत ने पाकिस्तान की आलोचना की है। भारत ने इस उकसावे को ‘अफसोसजनक और गलत’ करार दिया।

संयुक्त राष्ट्र(United Nations). संयुक्त राष्ट्र महासभा(UN General Assembly) में यूक्रेन पर एक स्पेशल सेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर का जिक्र करने के बाद भारत ने पाकिस्तान की आलोचना की है। भारत ने इस उकसावे को ‘अफसोसजनक और गलत’ करार दिया। साथ ही भारत ने और आतंकवादियों को शरण देने और सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने के इस्लामाबाद के ट्रैक रिकॉर्ड की आलोचना की।

जानिए भारत ने और क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन काउंसलर प्रतीक माथुर ने कहा-मैं आज यह कहने के लिए मंच ले रहा हूं कि भारत ने इस समय को पाकिस्तान के शरारती उकसावे का जवाब नहीं देने के लिए चुना है। पाकिस्तान के प्रतिनिधि को हमारी सलाह है कि वे हमारे अनेक राइट्स का उल्लेख करें, जिनका हमने पहले भी प्रयोग किया है।"

माथुर ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम द्वारा इमरजेंसी स्पेशल सेशन के दौरान यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव पर वोट को लेकर अपनी बात रखते हुए बीच में जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किया था। 

माथुर ने कहा कि पाकिस्तान को केवल खुद को और अपने ट्रैक रिकॉर्ड को एक ऐसे राज्य के रूप में देखना है, जो आतंकवादियों को शरण देता है। उन्हें सुरक्षित ठिकाने प्रदान करता है और ऐसा वह दंडमुक्ति(impunity) के साथ करता है।

माथुर ने कहा कि इस तरह की उकसावे की कार्रवाई विशेष रूप से खेदजनक है और निश्चित रूप से ऐसे समय में गलत है, जब दो दिनों की गहन चर्चा के बाद हम सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि शांति का मार्ग ही संघर्ष और कलह को हल करने का एकमात्र रास्ता हो सकता है।

यह भी जानना जरूरी

पाकिस्तान ऐसे समय में भी कश्मीर का राग अलाप रहा है, जब वहां गिलगित बाल्तिस्तान के लोग लगातार पाकिस्तान सरकार के खिलाफ आंदोलित हैं। वे पूरे PoK को भारत में मिलाने की बात कह ते आ रहे हैं। गिलगित बाल्तिस्तान से लेकर बलूचिस्तान तक लोगों में आक्रोश फैला हुआ है।

बता दें कि बाबा रामदेव ने पिछले महीने भविष्यवाणी की थी कि पाकिस्तान के 4 टुकड़े होंगे। 26 जनवरी को योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार में दावा किया था कि पाकिस्तान के 4 टुकड़े होंगे। बाबा ने कहा था- बलूचिस्तान, PoK, पंजाब, सिंध अब एक अलग राष्ट्र बनने वाले हैं। रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान छोटा सा देश रह जाएगा। रामदेव ने दावा किया कि जल्द ही PoK का भारत में विलय होगा। यानी पंजाब-सिंध और बलूचिस्तान भारत का हिस्सा होंगे। क्लिक करके पढ़ें

अकसर हरकत करता रहता पाकिस्तान

वैसे पाकिस्तान ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ता, जब वो जम्मू-कश्मीर का जिक्र न करता हो। इसी महीने के शुरुआत में भी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान पाकिस्तान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था। इस पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन काउंसलर राजेश परिहार ने उसे करारा जवाब दिया था। परिहार ने जवाब दिया था, ‘मेरे देश के विरुद्ध पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा की गई तुच्छ टिप्पणियों का जवाब देने के लिए मुझे इस मंच का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ी। बार-बार झूठ का सहारा लेने की मानसिकता रखने वाले पाकिस्तान का इस तरह का बयान हमारी सहानुभूति का हकदार है।’ परिहार ने कड़ लहजे में कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न हिस्सा है, आगे भी रहेगा।

यह भी पढ़ें

PAK फिर बेनकाब, हिजबुल के स्वयंभू कमांडर की जनाजे की नमाज में पहुंचा भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी सैयद सलाहुद्दीन

भारत की बात सुनाता हूं: मोदी से इम्प्रेस हुए बिल गेट्स, ब्लॉग में लिखा-'यह एक ऐसा देश है, जिसके पास हर समस्या का हल है'