Indian Man Attacked in Australia: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक और भारतीय युवक सौरभ आनंद पर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सौरभ दवाई लेकर घर लौट रहे थे, तभी 4-5 हमलावरों ने उन्हें सड़क पर घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया।
Indian Man Attacked in Australia: ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मेलबर्न शहर का है, जहां 33 वर्षीय भारतीय नागरिक सौरभ आनंद पर एक दर्दनाक और जानलेवा हमला किया गया। यह घटना 19 जुलाई की शाम करीब 7:30 बजे घटी जब सौरभ अपने घर के पास एक मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर लौट रहे थे।
4 से 5 हमलावरों ने किया हमला
सौरभ ने बताया कि जब वह मेडिकल स्टोर से घर लौट रहे थे, तभी अचानक 4 से 5 हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। उनके मुताबिक, एक हमलावर ने पहले उनकी जेब टटोलनी शुरू कर दी और जैसे ही उन्होंने विरोध किया, दूसरे आरोपी ने उनके सिर पर जोरदार घूंसा मार दिया। इस हमले में सौरभ बुरी तरह घायल हो गए और लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गए। इसके तुरंत बाद एक आरोपी ने अपनी जेब से धारदार चाकू निकाला और सौरभ पर तीन बार हमला किया।
इस हमले में सौरभ को काफी चोट आई है और उनकी हालत अभी गंभीर है। फिलहाल सौरभ का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
सौरभ की पीठ में घोंपा चाकू
हमलावरों ने सौरभ की पीठ में भी चाकू घोंप दिया, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। सौरभ खून से लथपथ किसी तरह लोगों से मदद मांगते हुए नजदीकी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया। उनकी हालत काफी गंभीर थी और डॉक्टरों को एक समय लगा कि शायद हाथ काटना पड़े, लेकिन इलाज के बाद हाथ बचा लिया गया।
यह भी पढ़ें: पढ़ने की जगह मौत को गले लगा रहे छात्र, रोकने को सुप्रीम कोर्ट ने दिए दिशानिर्देश, जानें क्या कहा
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक की तलाश जारी है। यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी भारतीय मूल के लोगों पर ऑस्ट्रेलिया में हमले हो चुके हैं। कुछ दिन पहले चरणप्रीत सिंह नामक भारतीय पर भी हमला हुआ था, जब वे अपनी पत्नी के साथ घूमने निकले थे। उन पर भी बेरहमी से लात-घूंसे बरसाए गए थे। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी।
