Viral Video: अमेरिका में एक भारतीय छात्र के साथ एयरपोर्ट पर दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल हो रहा है। छात्र को हथकड़ी लगाकर जमीन पर लिटाया गया। भारतीय दूतावास मामले की जाँच कर रहा है।
Viral Video: पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में इमिग्रेशन नीति के खिलाफ लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक भारतीय छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक छात्र के हाथों में हथकड़ी डाला गया है और उसे जबरन जमीन पर लेटाया गया है।
बिजनेसमैन कुणाल जैन ने शेयर किया वीडियो
भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन कुणाल जैन ने रविवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और भारतीय दूतावास से इस मामले में दखल देने की अपील की। अब भारतीय दूतावास भी इस मामले में सक्रिय हो गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भारतीय छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार
एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद, भारतीय दूतावास ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। दूतावास ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर कई पोस्ट मिली हैं, जिनमें यह दावा किया गया है कि नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय नागरिक को मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि वे इस मामले में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारतीय नागरिकों के हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें: पानी के लिए पाकिस्तान में त्राहिमाम...Indus Waters Treaty निलंबित होने पर किसान संकट में, खरीफ फसल बर्बाद
सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने बताया कि अमेरिका के कई इलाकों में भी हालात ऐसे ही हैं, जहां अधिकारी न तो किसी की बात सुनते हैं और न ही नागरिकों के साथ उचित व्यवहार करते हैं।
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति के तहत सैकड़ों भारतीयों को भारत वापस भेजा गया था। उन घटनाओं में भी नागरिकों के साथ बुरा बर्ताव हुआ था। उस वक्त कई वीडियो वायरल हुए थे जिसमें देखा गया था कि उनके हाथ-पैरों में हथकड़ियां डाली गईं और उन्हें घसीटते हुए ले जाया गया।