सार
तेहरान: ईरान सरकार के सख्त हिजाब नियम और नैतिक पुलिसिंग के खिलाफ फटे कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन कर रही महिला को हिरासत में ले लिया गया है, और अब उसके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। साथ ही उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्लामिक आज़ाद यूनिवर्सिटी में अर्धसैनिक बलों ने उस पर हमला किया और उसका हिजाब और कपड़े फाड़ दिए।
अन्याय हो रहा है: कोर्ट में इमरान की पत्नी बीबी की आँखें नम
इस्लामाबाद: फिलहाल जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जमानत के लिए अदालत पहुंची उनकी पत्नी बुशरा बीबी बेबस होकर अदालत में ही रो पड़ीं। 'न्याय देने वालों से ही मुझे पिछले 9 महीनों से अन्याय हो रहा है। मुझे और मेरे पति को गलत तरीके से सजा दी गई है। मैं यहां न्याय मांगने नहीं आई हूँ। हमारे लिए बहस करने वाले वकील भी सिर्फ समय बर्बाद कर रहे हैं' कहकर बीबी इस्लामाबाद के जिला मजिस्ट्रेट के सामने भावुक हो गईं।
मदरसा कानून की संवैधानिक वैधता: आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला
नई दिल्ली: मदरसों से जुड़े 2004 के उत्तर प्रदेश कानून को असंवैधानिक घोषित करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 5 नवंबर को फैसला सुनाएगा। 22 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस कानून को 'असंवैधानिक' और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला बताया था और राज्य सरकार को औपचारिक स्कूली शिक्षा में मदरसा के छात्रों को जगह देने का निर्देश दिया था। 5 अप्रैल को CJI की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस फैसले पर रोक लगा दी थी और 17 लाख छात्रों को राहत दी थी।