सार
इजरायल ने सीरियाई सरकार के ठिकाने पर हमला किया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल पहुंच गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल हमास जंग पर देश को संबोधित करेंगे।
तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग का आज 13वां दिन है। इजरायल ने सीरियाई सरकार के ठिकाने पर हमला किया है। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स एनजीओ ने कहा है कि कुनेइत्रा प्रांत में सीरियाई सेना के ठिकाने पर इजरायली हमला हुआ है। यहां से विस्फोटों की आवाजें आईं हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजराइल पहुंचे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गुरुवार को इजरायल पहुंचे। वह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से मुलाकात करेंगे। सुनक के ऑफिस ने बयान जारी कर बताया है कि ब्रिटिश पीएम हमास द्वारा 7 अक्टूबर को इजरायल पर किए गए हमले के चलते हुए नुकसान के लिए अपनी संवेदना साझा करेंगे। वह क्षेत्र में संघर्ष के और बढ़ने के खिलाफ चेतावनी देंगे।
सुनक ने इजरायल आने से पहले बयान जारी किया, "प्रत्येक नागरिक की मौत एक त्रासदी है। हमास के भयानक आतंकी कृत्य के बाद बहुत से लोगों की जान चली गई है। गाजा के अस्पताल में भयानक विस्फोट हुआ, जिसमें सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे गए। संघर्ष को और अधिक खतरनाक रूप से बढ़ने से रोकने के लिए क्षेत्र और दुनिया भर के नेताओं को एक साथ आना चाहिए।"
जो बाइडेन इजरायल-हमास जंग पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल की यात्रा कर लौट गए हैं। आज वह इजरायल हमास जंग और यूक्रेन युद्ध को लेकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें- Gaza: अस्पतालों में खत्म हुई बेहोशी की दवा, एनेस्थीसिया दिए बिना ही ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा, “गुरुवार को राष्ट्रपति बाइडेन इजरायल के खिलाफ हमास के आतंकवादी हमलों और यूक्रेन के खिलाफ रूस के चल रहे क्रूर युद्ध पर हमारी प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे।”
यह भी पढ़ें- Explainer: Israel Hamas War ने पुतिन को दिया मौका-यूक्रेन युद्ध में झोंक सकेंगे ज्यादा पैसा?