सार
इजरायल की वायुसेना द्वारा गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं। लड़ाकू विमानों की दहाड़ से इजरायल का आकाश गूंज रहा है। इजरायल के शहरों में रह-रहकर हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे हैं।
तेल अवीव। इजरायल और फलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच सोमवार को लड़ाई जारी है। इजरायल की वायुसेना द्वारा गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं। लड़ाकू विमानों की दहाड़ से इजरायल का आकाश गूंज रहा है।
इस बीच हमास द्वारा रॉकेट हमला किया जा रहा है। इजरायल के शहरों में रह-रहकर हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे हैं। इजरायल ने कहा है कि ईरान की मदद से हमास ने इतना बड़ा हमला किया है। इस बीच ईरान की ओर से इजरायल को धमकी दी गई है कि उसपर हमला हुआ तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
लोगों को दी गई है बंकरों में रहने की हिदायद
गाजा पट्टी के करीब रहने वाले इजरायली लोगों को बंकरों में रहने की हिदायद दी गई है। रिजर्व बल को भी जंग के लिए तैयार किया जा रहा है। गाजा पट्टी के करीब स्थित इजराइल के अश्केलॉन में एक होटल के पास सोमवार सुबह रॉकेट गिरा। हमास के रॉकेट हमले से इस इलाके में बड़ा नुकसान हुआ है। गाजा पट्टी के पास के इलाके में अधिक दहशत है। सड़कें खाली हो गईं हैं। सेना के जवान लड़ाई के लिए मोर्चेबंदी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: हमास-फिलीस्तीन के सपोर्ट में उतरे AMU के मुस्लिम छात्र-Watch Video
हमास के हमले में केरल की महिला घायल
इजरायल में काम करने वाली केरल की एक नर्स हमास के हमले के दौरान घायल हो गई हैं। घटना के वक्त वह अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर रहीं थी। घायल नर्स का नाम शीजा आनंद है। वह सात साल से इजराइल में हैं। उन्होंने अपने परिवार को बताया है कि वह सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजरायल से भारत के लिए आई राहत वाली खबर, सुरक्षित हैं सभी 1800 इंडियन