सार

हमास-इजरायल के बीच सीजफायर को लेकर चल रही वार्ता में हमास ने दो प्रमुख मांगे इजरायल के सामने रखी है।

Israel Hamas war: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा से कोई सैन्य वापसी नहीं होगी न ही जेल में बंद आतंकियों को इजरायल रिहा करेगा। हमास-इजरायल के बीच सीजफायर को लेकर चल रही वार्ता में हमास ने दो प्रमुख मांगे इजरायल के सामने रखी है।

पूर्ण विजय के बिना युद्ध नहीं होगा समाप्त

कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक कार्यक्रम के दौरान इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा से कोई सैन्य वापसी नहीं होगी। जेल में बंद आतंकवादियों की रिहाई नहीं होगी। उन्होंने एक बार फिर कसम खाई कि हमास पर पूर्ण विजय के बिना युद्ध समाप्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम अपने सभी लक्ष्यों को हासिल किए बिना इस युद्ध को समाप्त नहीं करेंगे। हम गाजा पट्टी से इजरायली सेना को नहीं हटाएंगे और हजारों आतंकवादियों को रिहा नहीं करेंगे।

हमास के हमले के बाद इजरायल ने कर दिया गाजा को तबाह

बीते साल 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर करीब 5 हजार रॉकेट दागने के साथ जमीनी घुसपैठ कर भी कत्लेआम मचाया था। इस हमले में इजरायल के करीब 1200 लोग मारे गए थे। इजराइली इलाके में घुसपैठ करके हमास के लड़ाकों ने 260 इजराइलियों को बंधक बना लिया। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल ने लगातार गाजापट्टी पर हमला शुरू किया। कई महीनों से लगातार हो रहे हमलों में गाजापट्टी पूरी तरह से तबाह हो चुका है। अभी तक इस युद्ध में 23,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लाखों फिलिस्तीनी घर से बेघर हो चुके हैं और पलायन को मजबूर हुए। वैश्विक आह्वान के बाद हमास और इजरायल युद्ध विराम के लिए लगातार वार्ता कर रहे हैं। इस वार्ता में हुए समझौता के दौरान हमास ने काफी बंधकों को छोड़ा तो इजरायल ने भी फिलिस्तीनी बंधकों को रिहा किया।

यह भी पढ़ें:

मुइज्जू कैबिनेट को मंजूरी के लिए बुलाया गया संसदीय सत्र अराजकता का शिकार, विपक्ष ने किया मंजूरी से इनकार