सार
दौड़ के दौरान कुछ एथलीटों को उल्टी शुरू हो गई और उन्हें चक्कर आने लगे, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला कि उन्होंने गलती से पानी की जगह सैनिटाइजर पी लिया। स्वाद अजीब लगा तो वे समझे कि आयोजकों ने कोई खास ड्रिंक दी है। यह मामला जापान का है।
नई दिल्ली। जापान से हैरान वाली घटना सामने आई है। यहां अधिकारियों के पास जांच के लिए ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एथलीटों को जानबूझकर या फिर अनजाने में सैनिटाइजर पीने को दिया गया, जिसके बाद ये एथलीट खेल प्रदर्शन के दौरान बीमार पड़ गए। जापान के अधिकारियों ने कहा कि वे इस मामले की पूरी तह तक जाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, क्योंकि यह मामला सीधे तौर पर खिलाड़ियों के जीवन से जुड़ा है। वैसे, पहली नजर में यह मामला लापरवाही का लगता है।
दरअसल, मध्य जापान के यामानाशी शहर में पिछले हफ्ते लड़कियों की पांच हजार मीटर की पैदल रेस आयोजित हुई थी। बताया जा रहा है कि प्रतियोगिता के आयोजक ने गलती से ड्रिंक की बॉटल में सैनिटाइजर रख दिया गया, जिसे खिलाड़ियों ने दौड़ में भाग लेने से पहले पी लिया। इसे पीने के बाद दौड़ के दौरान तीन खिलाड़ियों की हालत बिगड़ गई।
बिना लेवल की बॉटल में सैनिटाइजर भरकर रखा गया था
वहीं, यामानाशी के हाई स्कूल स्पोर्ट फेडरेशन ने कहा है कि सैनिटाइजर को एक कार्डबोर्ड के बॉक्स में पीने के पानी के साथ रखा गया था। जिस बोतल में यह सैनिटाइजर रखा गया था उस पर कोई लेबल नहीं लगी थी। हालांकि, अधिकारी किसी तरह की साजिश से भी इनकार नहीं कर रहे हैं। बता दें कि अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का इस्तेमाल कोरोना महामारी में संक्रमण से बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। महामारी आने के बाद यह पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाने लगा।
गर्वनर ने कहा- एथलीटों से माफी मांगता हूं, मामले की जांच करेंगे
अधिकारियों ने बताया कि दौड़ के दौरान एक एथलीट गिर गया। उसे उल्टी होने लगी, जिसकी वजह से वह दौड़ से बाहर कर दिया गया। वहीं, दाे अन्य ने बीमारी की हालत में भी दौड़ जारी रखी। अब इन सभी की हालत स्थिर है और अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है। बहरहाल, यामानाशी के गवर्नर कोटारो नागासाकी ने सोमवार को कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच हो रही है। मैं खुद एथलीटोें से इस मामले में माफी मांग रहा हूं।