अमेरिका की उप राष्ट्रपति चुने जाने पर भारतीय-अमेरिकी मूल की कमला हैरिस ने अपने समर्थकों को दिल से धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां को भी याद किया और कहा कि 'आज मेरी यहां मौजूदगी के लिए जो महिला सबसे बड़ी वजह है उन्हें वह दिल से धन्यवाद कहना चाहती हैं, वो महिला हैं उनकी मां श्यामला गोपालन।'

वाशिंगटन. अमेरिका की उप राष्ट्रपति चुने जाने पर भारतीय-अमेरिकी मूल की कमला हैरिस ने अपने समर्थकों को दिल से धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां को भी याद किया और कहा कि 'आज मेरी यहां मौजूदगी के लिए जो महिला सबसे बड़ी वजह है उन्हें वह दिल से धन्यवाद कहना चाहती हैं, वो महिला हैं उनकी मां श्यामला गोपालन।'

Scroll to load tweet…

अभी बहुत काम करना है - कमला
अपनी जीत पर कमला ने कहा कि ये मेरे या बाइडेन के चुनाव से कहीं बड़ी बात है, ये अमेरिका की आत्मा है और संघर्ष करते रहने की उसकी इच्छा की बात है। हमें आगे बहुत काम करना है। कमला ने इस मौके पर अपनी मां को याद करते हुए भावुक भी नजर आईं।

अपनी मां के बारे में क्या कहा कमला ने?
कमला ने अपनी मां के बारे में कहा कि जब वो 19 साल की उम्र में भारत से यहां आई थीं, तो हो सकता है कि उन्होंने इस पल के बारे में नहीं सोचा होगा, लेकिन उन्होंने अमेरिकी मूल्यों में गहराई से यकीन किया, जहां ऐसे अवसर संभव हैं। हैरिस ने कहा कि वे अपनी मां और उनकी पीढ़ी की महिलाओं के बारे में, अश्वेत महिलाओं, एशियन, व्हाइट, लैटिन, नैटिव अमेरिकन महिलाओं के बारे में सोच रही हैं, जो अमेरिका के इतिहास में लगातार इस पल के लिए संघर्ष करती रही है। 

तमिलनाडु के तिरुवर में जश्न का माहौल
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वे अपने समुदाय से इस पद पर पहली महिला हो, लेकिन इस पद पर पहुंचने वाली अंतिम महिला नहीं साबित होंगी, क्योंकि आज हर छोटी बच्ची जो ये देख रही है उसे पता है कि ये देश असीम संभावनाओं का देश है। बता दें कि कमला की जीत के बाद तमिलनाडु के तिरुवर जिले थुलासेंद्रापुरम गांव में जश्न का माहौल है। कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन इसी गांव की रहने वाली थीं, इस गांव में रंगोली बनाई जा रही है और उन्हें बधाई दी जा रही है।