सार
जस्टिस फॉर नेहा, स्टॉप लव जिहाद और सेव हिंदू गर्ल लिखे बैनर लगाकर भारतीयों ने विरोध दर्ज कराते हुए नेहा हत्याकांड में शामिल हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की है।
Justice for Neha: कर्नाटक के हुबली में नेहा हिरेमथ हत्याकांड के विरोध में न्यूयार्क के सबसे चर्चित टाइम्स स्क्वायर पर बैनर लगाया गया। एक प्रवासी भारतीय समूह ने बैनर लगाकर नेहा हत्याकांड में न्याय की मांग की गई। जस्टिस फॉर नेहा, स्टॉप लव जिहाद और सेव हिंदू गर्ल लिखे बैनर लगाकर भारतीयों ने विरोध दर्ज कराते हुए नेहा हत्याकांड में शामिल हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की है।
18 अप्रैल को हुई थी हत्या
हुबली में बीवीबी कॉलेज कैंपस में बीते 18 अप्रैल को 23 वर्षीय छात्रा नेहा हिरेमथ की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। नेहा, एमसीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉलेज के पूर्व छात्र फैयाज खोंडुनाईक ने नेहा पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। फैयाज खोंडुनाईक ने उसकी गर्दन और पेट पर कई बार चाकू से वार किया। इस हमले के बाद आरोपी और पीड़िता, दोनों को पास के अस्पताल में लोगों ने पहुंचाया। डॉक्टर ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। उधर, नेहा के पिता निरंजन हिरेमथ ने इस हत्याकांड के पीछे लव जिहाद का मामला बताया था।
लोकसभा चुनाव की वजह से मामला राजनीतिक रंग भी ले रहा है। विपक्षी दल, राज्य की कांग्रेस सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। बीजेपी के शीर्ष नेता विभिन्न मंचों से इस मुद्दे को उठा रहे हैं। दर्जन भर बीजेपी नेता जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल थे, पीड़िता के परिजन से मिलकर सांत्वना दे चुके हैं।
न्यूयार्क व न्यू जर्सी में प्रदर्शन
नेहा हत्याकांड के खिलाफ न्यूयार्क में सोमवार को टाइम्स स्क्वायर पर बैनर लगाकर विरोध दर्ज कराया और न्याय की मांग की है। न्यू जर्सी में भी इस मामले को लेकर एक रैली निकाली गई थी। प्रदर्शनकारियों ने जबरन धर्मांतरण, रेप और हिंदू महिलाओं को निशाना बनाने वाली हिंसक घटनाओं के खिलाफ जागरूकता का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें: