सार

खालिस्तानियों ने इटली में तैयार हुई महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया है। इस प्रतिमा का लोकार्पण पीएम मोदी करने वाले थे। लेकिन इससे पहले भी खालिस्तानियों ने प्रतिमा को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।

इटली. जी 7 शिखर सम्मेलन से पहले खालिस्तानियों ने बड़ी घटना कर दी है। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया है। इसी के साथ काले रंग से हरदीप सिंह निज्जर के समर्थन में नारे भी लिखे हैं। हालांकि ये फोटो वायरल होने के बाद इटली प्रशासन का कहना है कि प्रतिमा को ठीक करवा दिया है। नारे भी साफ करवा दिये हैं।

 

खालिस्तानियों की काली करतूत

आपको बतादें कि 13 से 15 जून तक इटली में जी 7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को भी बुलावा भेजा है। चूंकि अब जी7 शिखर सम्मेलन में ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में इटली में सुरक्षा के ​इंतजाम भी पुख्ता किये गए हैं। इसके बावजूद खालिस्तानियों की इस काली करतूत ने पुलिस और प्रशासन को भी हिला कर रख दिया है। इस मामले में भारतीय विदेशी मंत्रालय ने भी महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के मामले को उठाया है। विदेशी सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि गांधी जी की प्रतिमा को ठीक कर दिया गया है। इस मामले में इटली के अधिकारियों से भी जरूरी कार्रवाई के लिए चर्चा की गई है।

प्रतिमा पर लिखे नारे

खालिस्तानियों ने इटली में आयोजित होने वाली जी7 बैठक से पहले इस घटना को अंजाम देकर इटली में हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही हरदीप सिंह निज्जर के समर्थन में नारे भी लिखे हैं। इस मामले में इटली के प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि प्रतिमा कोठी करवा दिया है। जो नारे लिखे नजर आ रहे हैं। उन्हें भी साफ करवा दिया है।