सार
ये दो तस्वीरें उन 'यूक्रेनी मर्दानी' की हैं, जो अपनी सेना का साथ देने अच्छी-खासी जिंदगी छोड़कर युद्ध के मैदान में उतर पड़ीं। यूक्रेन के लोगों के इसी जज्बे ने रूस को अब तक युद्ध नहीं जीतने दिया। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (russia ukraine war) को 18 जून को 116 दिन हो गए हैं।
वर्ल्ड डेस्क. पहली तस्वीर 19 साल की ओल्गा(Olga) की है, जो युद्ध से पहले एक यूनिवर्सिटी से मेडिसिन की स्टडी कर रही थीं। अब वह यूक्रेनी आर्म्स फोर्स में कॉम्बेक्ट मेडिक(combat medic) हैं। यानी यूक्रेनी सेना की मेडिकल हेल्प कर रही हैं। दूसरी तस्वीर यूक्रेनी पैरामेडिक और वॉलिंटियर यूलिया पायेवस्का(Yulia Payevska) की है, जो यूक्रेनी सेना की मदद कर रही थीं। उन्हें रूसी सेना ने पकड़ लिया था। हालांकि अब उन्हें छोड़ दिया गया। यह तस्वीर यूक्रेन के जर्नलिस्ट ओस्ताप यारिशो(@OstapYarysh) ने tweet की है। पैरामेडिक उन लोगों को कहा जाता है, जिन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (russia ukraine war) को 18 जून को 116 दिन हो गए हैं। आगे पढ़िए कुछ अन्य अपडेट...
15000 रूसी रईस देश छोड़ने की तैयारी में
रूस ने यूक्रेन में 24 फरवरी से अब तक 33,150 सैनिकों को खो दिया है। यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने 17 जून को बताया कि रूस ने 1,456 टैंक, 3,563 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 734 आर्टिलरी पीस, 233 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम, 97 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम, 180 हेलीकॉप्टर, 215 हवाई जहाज, 593 ड्रोन और 13 नावें गंवा दी हैं।
इधर, ब्रिटेन की खुफिया जानकारी के अनुसार 15,000 करोड़पति रूस छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने माइग्रेशन एप्लिकेशंस के हवाले से कहा कि ये लोग युद्ध के विरोध और रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के कारण आर्थिक असर से बचने के प्रयास में ऐसा कर रहे हैं।
रूसी सेना को भारी नुकसान
यूक्रेन के ऑपरेशनल कमांड साउथ की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेनी सेना ने रूस के T-72 टैंक, TOS-1 भारी फ्लेमेथ्रोवर लॉन्चर को नष्ट कर दिया है, जिसे Buratino के रूप में भी जाना जाता है। इसके अलावा 152 मिमी हॉवित्ज़र, बख़्तरबंद और अन्य वाहनों की 9 यूनिट और दक्षिणी मोर्चे पर एक गोला बारूद डिपो भी नष्ट कर दिया। कहा जा रहा है इसमें 57 रूसी सैनिक मारे गए।
अमेरिका ने ग्रे ईगल ड्रोन का सौदा कैंसल किया
अमेरिका ने यूक्रेन को चार MQ-1C ग्रे ईगल ड्रोन बेचने की योजना को रोक दिया है। उसने चिंता जताई है कि परिष्कृत निगरानी उपकरण (sophisticated surveillance equipment) रूस के हाथों में पड़ सकते हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने 17 जून को इस मामले से जुड़े दो लोगों के हवाले से यह जानकारी दी।
युद्ध के बीच खेतीबाड़ी
यूक्रेन के किसानों ने इस साल की बुवाई पूरी कर ली है। मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर पॉलिसी एंड फूड ने बताया कि यूक्रेन के किसानों ने यूक्रेनी-नियंत्रित क्षेत्रों में 13.4 मिलियन हेक्टेयर भूमि बोई है, जो अनुमानित कुल का लगभग 95 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें
युद्ध लड़ते-लड़ते अंखियां लड़ा बैठे, मोर्चे पर ही कर ली मैरिज, लेकिन हनीमून को लेकर सामने है एक बड़ी टेंशन
15 साल का यह लड़का उड़ा रहा था ड्रोन, तभी देखा कुछ ऐसा कि होश उड़ गए, रूस को उठाना पड़ा भारी नुकसान
युद्ध के दौरान भी टैटू आर्टिस्ट का 'धंधा' खूब चल रहा, एक इमोशनल अपील ने किया यह असर, पढ़िए पूरा मामला