सार
जस्टिन लेमंड ने कहा था, वह जानती है कि अगर उन्हें कोरोना हुआ तो खेल खत्म हो जाएगा। उम्मीद है कि अन्य लोग कमजोर लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना के नियमों का पालन करेंगे।
लंदन. कोविड से मौत के आंकड़े कम हुए हैं, लेकिन मौत की कहानियां आज भी डराती हैं। ऐसी ही एक कहानी जस्टिन लेमंड की है। कोरोना की वजह से 7 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। कुछ सालों पहले उनका डबल लंग ट्रांसप्लांट हुआ था। वे अपने डोनर को प्राउड फील कराने के लिए जीना चाहती थी। 48 साल की उम्र में जस्टिन की मौत हुई। उन्होंने पिछले साल अप्रैल में मिरर से बात की थी। उस वक्त महामारी शुरू हुई थी और देश में लॉकडाउन लग गया था।
कोविड में कही बात सच साबित हुई
जस्टिन लेमंड ने कहा था, वह जानती है कि अगर उन्हें कोरोना हुआ तो खेल खत्म हो जाएगा। उम्मीद है कि अन्य लोग कमजोर लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना के नियमों का पालन करेंगे। उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों को गुडबाय कॉल के लिए लिस्ट तैयार की थी। वह जानती थी कि हॉस्पिटल जाने का मतलब होगा कि वह वापस जिंदा घर नहीं आने वाली। उन्होंने कहा था, मैं बहुत डरी हुई हूं। मुझे पता है कि अगर मुझे कोरोना हुआ तो मैं मर जाऊंगी। 7 दिसंबर को जब उनकी मौत हुई तो उनकी कही बात सच साबित हुई।
जस्टिन ने कहा था, मैंने अपनी इच्छाएं लिख दी हैं। अगर मुझे एम्बुलेंस बुलानी पड़ी तो मेरे पास गुड बाय कहने के लिए लोगों की एक लिस्ट है। मुझे पता है कि अगर मुझे कोविड हुआ तो मैं मर जाऊंगी। जस्टिन जुलाई 2006 में डबल लंग ट्राांसप्लांट हुआ था। तब उनकी जान बच गई थी। 15 साल अपने जीवन को पूरी तरह से जीने के बाद उन्होंने कोविड की वजह से दम तोड़ दिया।
वह अक्सर कहती थी कि वह अपने डोनर को प्राउड फील कराने के लिए जीना चाहती हैं। उन्होंने कहा था, वह लोगों की नजरों में अपना जीवन जीना चाहती है। वह चाहती है कि उसके डोनर का परिवार यह देखे कि वह उस गिफ्ट की वजह से अद्भुत काम कर रही है जो उन्हें दिया गया है।
ये भी पढ़ें..
Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति
पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत
मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग
पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?