सार
पैंट पहने बिना घूमने के इस दिन को उन्होंने बिल्कुल भी बर्बाद नहीं किया। उन्होंने तरह-तरह के रंगों और डिज़ाइनों के अंडरगारमेंट्स पहने।
पैंट के बिना ट्रेन या बस में सफर करने की कल्पना कर सकते हैं? लेकिन पिछले दिनों लंदन में कई लोगों ने बिना ट्राउजर पहने अंडरग्राउंड ट्रेन में सफर किया। 'ऑफिशियल नो ट्राउजर्स ट्यूब राइड' के तहत हर साल इस तरह का आयोजन किया जाता है।
ऊपर अच्छी शर्ट, सूट और टाई पहनी थी, लेकिन पैंट की जगह सिर्फ अंडरगारमेंट्स पहने थे। इसके लिए लोग वाटरलू स्टेशन पर जमा हुए। सिर्फ अंडरगारमेंट्स पहने लोग एस्केलेटर पर चले, प्लेटफॉर्म पर सेल्फी ली और ट्रेन में सफर किया।
यही नहीं, पैंट पहने बिना घूमने के इस दिन को उन्होंने बिल्कुल भी बर्बाद नहीं किया। उन्होंने तरह-तरह के रंगों और डिज़ाइनों के अंडरगारमेंट्स पहने। यहां से सामने आई तस्वीरों और वीडियो में सभी को इधर-उधर देखकर हंसते और शोर मचाते हुए देखा जा सकता है।
इस दिन का कोई खास मकसद नहीं है। बस ज्यादा गंभीर हुए बिना हंसते-खेलते और मजे से जिंदगी जीने का संदेश देना है। इस दिन कई लोग बिना पैंट के सिर्फ अंडरगारमेंट्स और शर्ट पहने नजर आते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क में मनाए जाने वाले 'नो पैंट्स सबवे राइड' की तर्ज पर लंदन में भी युवाओं ने बिना पैंट के सफर किया।