Whale Swallowed Man: चिली में एक युवक को हम्पबैक व्हेल ने निगल लिया और फिर उगल दिया। इस पूरे घटनाक्रम को युवक के पिता ने वीडियो में कैद कर लिया। 

Whale Swallowed Man: हम्पबैक व्हेल के एक युवक को निगलने और फिर उल्टी कर देने का एक डराने और रोमाचिंत कर देने वाला वीडियो सामने आया है। ये घटना चिली के पेटागोनिया की है। इस पूरे घटनाक्रम को युवक के पिता ने वीडियो में कैद किया है। एड्रियन सिमाकास अपने पिता के साथ समंदर में नौकायन कर रहे थे। उनके पिता उनका वीडियो बना रहे थे।

हम्पबैक व्हेल ने शख्स को निकला

इसी दौरान समंदर के पानी से एक विशाल हम्पबैक व्हेल एड्रियन को उनकी नांव समेत निगल लेती है। लेकिन अगले कुछ पलों में वो उल्टी कर देती है और एड्रियन अपनी नांव समेत व्हेल के मुंह से बाहर आ जाते हैं।एड्रियन के पिता डेल कुछ मीटर की दूरी पर ही थे। वो तुरंत एड्रियन को अपनी तरफ खींचते हैं। इस दौरान व्हेल पानी में गुम हो जाती है।

Scroll to load tweet…

कैमरे में कैद हुई पूरी घटना 

डेल इस दौरान एड्रियन को शांत रहने के लिए भी कह रहे थे और पूरी घटना का वीडियो बना रहे थे। इस घटनाक्रम के बाद एड्रियन ने कहा- मुझे ऐसा लगा था कि व्हेल ने मुझे निगल लिया है और खा लिया है। ये बहुत खौफनाक पल था। मैं बस मरने ही वाला था। एड्रियन ने कहा, मुझे लगा कि मैं मर गया हूं और ये बहुत ही खौफनाक था। क्योंकि मैंने सोचा कि अब मैं कुछ नहीं कर सकता हूं।

एड्रियन ने कहा- जब मैं बाहर आ गया तो मैं और भी डर गया था क्योंकि मुझे लगा कि मेरे पिता को भी कुछ हो जाएगा। मुझे लग रहा था कि हम समय पर किनारे तक नहीं पहुंच पाएंगे और ठंड (हाइपोथर्मिया) की वजह से मर जाएंगे। एड्रियन ने कहा- होश में आने के बाद मुझे ये अहसास हुआ कि व्हेल उत्सुकता की वजह से मेरे पास आई होगी या फिर कुछ कहना चाह रही होगी।

यह भी पढ़ें: Aero India 2025: सुखोई-30 एमकेआई में फिर दिखा राजीव प्रताप रूडी का दम