सार
बांग्लादेश दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने ओरकंडी में मतुआ समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मैं कई वर्षों से इस अवसर की प्रतीक्षा कर रहा था। 2015 की बांग्लादेश यात्रा के दौरान, मैंने ओरकंडी की यात्रा करने की इच्छा व्यक्त की थी, और आज यह इच्छा पूरी हुई है।
नई दिल्ली. बांग्लादेश दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने ओरकांडी में मतुआ समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मैं कई वर्षों से इस अवसर की प्रतीक्षा कर रहा था। 2015 की बांग्लादेश यात्रा के दौरान, मैंने ओरकांडी की यात्रा करने की इच्छा व्यक्त की थी और आज यह इच्छा पूरी हुई है।
"इस पुण्यभूमि को प्रणाम करने का सौभाग्य मिला है"
"आज श्री हॉरिचान्द ठाकुर जी की कृपा से मुझे ओराकांडी ठाकुरबाड़ी की इस पुण्यभूमि को प्रणाम करने का सौभाग्य मिला है। मैं श्री हॉरिचान्द ठाकुर जी, श्री गुरुचान्द ठाकुर जी के चरणों में शीश झुकाकर नमन करता हूं। किसने सोचा था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी ओराकांडी आएगा। मैं आज वैसा ही महसूस कर रहा हूं, जो भारत में रहने वाले ‘मॉतुवा शॉम्प्रोदाई’ के मेरे हजारों-लाखों भाई-बहन ओराकांडी आकर महसूस करते हैं। पश्चिम बंगाल में ठाकुरनगर में जब मैं गया था, तो वहाँ मेरे मॉतुवा भाइयों-बहनों ने मुझे परिवार के सदस्य की तरह प्यार दिया था। विशेष तौर पर ‘बॉरो-मां’ का अपनत्व, मां की तरह उनका आशीर्वाद, मेरे जीवन के अनमोल पल रहे हैं।"
PM मोदी ने जशोरेश्वरी मंदिर में की पूजा, मां काली को चढ़ाया खास मुकुट, देखें फोटोज
"बोडो मां का आशीर्वाद, मेरे जीवन के अनमोल पल रहे हैं"
"पश्चिम बंगाल में ठाकुरनगर में जब मैं गया था, तो वहां मेरे मतुआ भाइयों-बहनों ने मुझे परिवार के सदस्य की तरह प्यार दिया था। विशेष तौर पर बोडो मां का अपनत्व, मां की तरह उनका आशीर्वाद, मेरे जीवन के अनमोल पल रहे हैं।"
"भारत और बांग्लादेश दोनों ही देश अपनी प्रगति से पूरे विश्व की प्रगति देखना चाहते हैं। दोनों ही देश दुनिया में अस्थिरता, आतंक और अशांति की जगह स्थिरता, प्रेम और शांति चाहते हैं। मैं बांग्लादेश के राष्ट्रीय पर्व पर भारत के 130 करोड़ भाइयों-बहनों की तरफ से आपके लिए प्रेम और शुभकामनाएं लाया हूं। आप सभी को बांग्लादेश की आज़ादी के 50 साल पूरे होने पर ढेरों बधाई।"
"ओराकांडी में भारत सरकार लड़कियों के मिडिल स्कूल को अपग्रेड करेगी"
"आज भारत और बांग्लादेश दोनों देश कोरोना का मजबूती से मुकाबला कर रहे हैं। मेड इन इंडिया वैक्सीन बांग्लादेश के नागरिकों तक भी पहुंचे, भारत इसे अपना कर्तव्य समझ के कर रहा है। ओराकांडी में भारत सरकार लड़कियों के मिडिल स्कूल को अपग्रेड करेगी और भारत सरकार द्वारा यहां एक प्राइमरी स्कूल भी स्थापित किया जाएगा। ये भारत के करोड़ों लोगों की तरफ से हरिचंद ठाकुर जी को श्रद्धांजलि है।"