सार
पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मरयम नवाज जेल में खटमल और मच्छरों से परेशान हैं। वहां बिस्तर भी ऐसा मिला है कि वो भी संक्रमित है।
इस्लामाबाद. पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मरयम नवाज जेल में खटमल और मच्छरों से परेशान हैं। वहां बिस्तर भी ऐसा मिला है कि वो भी संक्रमित है। इस बात की जानकारी नवाज शरीफ के फैमिली डॉक्टर ने दी, उन्होने यह भी कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद पाकिस्तानी जेल अधिकारी मरयम को विशेष सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।
छोटे से कमरे में रहना पड़ रहा है : डॉक्टर
नवाज के डॉक्टर अदनान खान ने प्रेस को दिए बयान में यह भी कहा कि कोर्ट के आदेश बावजूद मरयम नवाज को खाास सुविधाएं देने में जेल प्रशासन नाकाम है। खान ने बताया कि वो मरयम से मिलने लाहौर के लखपत जेल गए थे, जहां मरयम को एक संक्रमित छोटे सेल में रखा हुआ है।
घर का खाना भी नहीं खा सकती हैं मरयम
डॉ खान ने अपने बयान में कहा कि मरयम के सेल में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं , मच्छर और खटमलों की भरमार है और उनका बिस्तर भी बेहद गंदा है। उन्होने यह भी आरोप लगाया कि मरयम नवाज को घर का खाना भी नहीं खाने दिया जा रहा है। डॉ खान ने अपील करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेशों के अनुसार जेल प्रशासन को मरयम नवाज जल्द ही बेहतर सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए।
शुगर मिल केस में भेजा गया था जेल
पिछले महीने ही लाहौर की एक अदालत ने चौधरी शुगर मिल्स मामले में मरयम शरीफ और उनके रिश्तेदार युसफ अब्बास को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। मरियम और अब्बास अपनी रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट के सामने पेश हुए थे, जिसे नेशनल एकाउंटीबिलिटी ब्यूरो ने 15 दिनों तक और बढ़ाए जाने की अपील कोर्ट से की है।