Nehal Modi Arrested: PNB Scam (पीएनबी घोटाला) में बड़ा अपडेट, Nirav Modi के भाई Nehal Modi को US में गिरफ्तार किया गया है। जानिए गिरफ्तारी की वजह, आरोप और आगे की कानूनी कार्रवाई का पूरा विवरण।

Nehal Modi Arrested: भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB Scam) में आरोपी नीरव मोदी के छोटे भाई निहाल दीपक मोदी (Nehal Deepak Modi) को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि भारत सरकार के अनुरोध पर इंटरपोल (Interpol) द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) के आधार पर अमेरिकी अधिकारियों ने 4 जुलाई को निहाल मोदी को हिरासत में लिया। नीरव और उनके भाई भारत के भगोड़े हैं।

CBI-ED की बड़ी कार्रवाई, निहाल पर गंभीर आरोप

सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने निहाल मोदी के खिलाफ सबूतों को नष्ट करने, गवाहों को धमकाने और जांच में बाधा डालने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। जांच में सामने आया है कि निहाल मोदी ने अपने भाई नीरव के साथ मिलकर घोटाले से कमाए गए हजारों करोड़ रुपए को शेल कंपनियों और विदेशों में किए गए ट्रांजेक्शंस के जरिए मनी लॉन्डरिंग (Money Laundering) किया।

नीरव मोदी-मेहुल चौकसी की मिलीभगत से हुआ था 13,500 करोड़ का घोटाला

PNB Scam भारतीय बैंकों के सबसे बड़े घोटालों में एक है। इस घोटाले में कुल 13,578 करोड़ रुपये (लगभग 2 अरब डॉलर) की चपत भारतीय बैंकिंग सिस्टम को लगी। इस घोटाला के सामने आने से पूरा देश हिल गया था। इसमें से नीरव मोदी पर 6,498.20 करोड़ और उनके मामा मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) पर 7,080.86 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। दोनों 2018 की शुरुआत में ही भारत से फरार हो गए थे।

क्या मिलेगा निहाल मोदी को बेल? 17 जुलाई को अगली सुनवाई

निहाल मोदी के प्रत्यर्पण (Extradition) के मामले में अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। इस दौरान उनकी तरफ से बेल एप्लिकेशन दाखिल की जा सकती है लेकिन अमेरिकी अभियोजन (US Prosecution) ने साफ कर दिया है कि वह बेल का विरोध करेगा।

नीरव मोदी-मेहुल चौकसी पर चल रही हैं अलग-अलग कानूनी कार्यवाही

भारत का मोस्ट वांटेड भगोड़ा नीरव मोदी फिलहाल लंदन की जेल में बंद हैं और भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं, मेहुल चौकसी एंटीगुआ में नागरिकता से जुड़े मामले में उलझे हुए हैं। चौकसी का पिछले महीनों रहस्यमय तरीके से अपहरण सुर्खियों में रहा था।