कोलंबिया विश्वविद्यालय में कथित फिलिस्तीन समर्थित छात्रों ने विश्वविद्यालय के हैमिल्टन हॉल परिसर में कब्जा कर लिया था। वे परिसर में ही प्रदर्शन कर रहे थे। एनवाईपीडी ने प्रदर्शनकारियों से यूनिवर्सिटी परिसर खाली कराकर उन्हें हिरासत में ले लिया है। 

वर्ल्ड न्यूज। कोलंबिया विश्वविद्यालय के हैमिल्टन हॉल में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी छात्रों ने कब्जा कर लिया था। वह परिसर में ही विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। एनवाईपीडी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के कब्जे से हैमिल्टन हॉल और कोलंबिया विश्वविद्यालय के टेंट सिटी को खाली करा लिया गया है। करीब 100 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।

दर्जनों की संख्या में जुटे थे प्रदर्शनकारी
पुलिस के मुताबिक दर्जनों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने हैमिल्टन हॉल और कोलंबिया विश्वविद्यालय परिसर में कब्जा कर रखा था। न्यूयॉर्क पुलिस ने धीरे-धीरे सभी प्रदर्शनकारियों को बाहर धकेला और कोलिंबिया विश्वविद्याल और हैमिल्टन हॉल खाली कराया और प्रदर्शनकारियों को थाने ले गई। इस दौरान कोई भी प्रदर्शनकारी चोटिल नहीं हुआ।

कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने जारी किया बयान
कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने बयान जारी किया है कि हैमिल्टन बिल्डिंग हॉल में प्रदर्शन करने और कब्जा करने वाले अधिकतर प्रदर्शनकारियों का विश्वविद्यालय से कोई संबंध नहीं है। रात में हमें हैमिल्टन बिल्डिंग पर कब्जा और तोड़फोड़ की शिकायत मिली तो हमें पुलिस का सहारा लेना पड़ा। हमारे सिक्योरिटी गार्ड को बाहर कर दिया गया था और सर्विस पर्सनल को भी निकाल दिया गया था।

न्यूयॉर्क पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुश्किल से निकाला
न्यूयॉर्क पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला है। हैमिल्टन बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर चढ़े प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया। एनवाईपीडी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की शिकायत के बाद हमने एक्शन लिया है।

देखें वीडियो

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…