सार
इजरायल की सेना ने दक्षिणी गाजा पट्टी में हवाई हमले में हमास के दो सीनियर नेताओं मोहम्मद देइफ और राफा सलामेह को निशाना बनाने की पुष्टि की है।
नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच लड़ाई (Israel Hamas War) चल रही है। हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया है। हमास के आतंकियों ने इजरायल में नरसंहार किया था। इसके बाद इजरायली सेना गाजा में हमले कर रही है।
शनिवार को इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने दक्षिणी गाजा पट्टी में हवाई हमले में हमास के दो सीनियर नेताओं मोहम्मद देइफ और राफा सलामेह को निशाना बनाने की पुष्टि की। देइफ हमास का प्रमुख है। उसे 7अक्टूबर को हुए नरसंहार का मास्टरमाइंड कहा जाता है। ऐसी जानकारी मिली है कि हमास के सैन्य विंग के कमांडर देइफ और खान यूनिस ब्रिगेड के कमांडर सलामेह हमले के समय अल-मवासी क्षेत्र और खान यूनिस के बीच स्थित एक छोटी इमारत में थे।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- इजरायली हमले में मारे गए 71 लोग
हमास के कंट्रोल वाले गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायली हवाई हमले में 71 लोगों की मौत हुई है और करीब 300 लोग घायल हुए। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि मरने वालों में देइफ शामिल था या नहीं।
इजरायली सेना ने कहा- हमास नेताओं का ठिकाना था टारगेट
इजरायल की सेना की ओर बताया गया है कि हमला नागरिक परिवेश में हुआ था। विस्थापित फिलिस्तीनियों के लिए बने टेंट कैंप पर हमला नहीं हुआ। हमले के समय क्षेत्र में गार्डों सहित कई दर्जन हमास कार्यकर्ता मौजूद थे। आईडीएफ ने दावा किया कि हवाई हमला सटीक था। सिर्फ हमास साइट को टारगेट किया गया था।
आईडीएफ के अनुसार हमले के दौरान कोई भी इजरायली बंधक उस जगह नहीं था। सेना अभी भी इस बात की खुफिया पुष्टि का इंतजार कर रही है कि क्या देइफ और सलामेह मारे गए हैं।