सार

हरियाणा के सोनीपत में स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (OP Jindal Global University) को भारत का नंबर 1 प्राइवेट यूनिवर्सिटी का खिताब लगातार तीसरी बार मिला है। हाल ही में QS World University Rankings 2023 जारी की गई है।
 

न्यूयार्क/सोनीपत. यूएस के न्यूयार्क में हाल ही में QS World University Rankings 2023 जारी की गई। रैंकिंग में सोनीपत के ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी को भारत का नंबर 1 नीजी विश्वविद्यालय माना गया है। लंदन स्थिति क्वाकर्ली साइमंड्स (QS) ने भारत के कुल 41 इंस्टीट्यूशंस की रैंकिंग की है। इनमें 7 नये इंस्टीट्यूट भी शामिल हैं। QS ने दुनिया भर के 2,562 इंस्टीट्यूट का एनालिसिस किया, जिनमें से 1,422 इंस्टीट्यूशंस की रैंकिग की है। ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी को इस वर्ष 651-700 बैंड मिला है। यह दुनिया के 700 टॉप यूनिवर्सिटी में भारत की ओर से शामिल एकमात्र यूनिवर्सिटी है। 

जेजीयू भारत में नंबर 1 रैंक यूनिवर्सिटी है जो सोशल साइंस, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज में शानदार काम कर रहा है, यह QS World University Rankings 2023 का आधार भी है। भारत की तरफ से जिन 41 इंस्टीट्यूशंस को रैंकिंग मिली है, उनमें 11 आईआईटी हैं। जेजीयू भारत की एकमात्र नॉन-स्टेम, नॉन मेडिकल यूनिवर्सिटी है जिसे QS World University Rankings 2023 में जगह मिली है। 

8 प्वाइंट में समझें जेजीयू की क्षमता
1. जेजीयू भारत की नंबर 1 यूनिवर्सिटी है जो सोशल साइंस, आर्ट्स और मानविकी पर फोकस करता है।
2. जेजीयू भारत की एकमात्र नॉन-स्टेम, नॉन मेडिकल यूनिवर्सिटी है जिसे QS World University Rankings 2023 में जगह मिली।
3- वैश्किक तौर पर ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी को इस वर्ष 651-700 बैंड मिला है।
4.यह लगातार तीसरा वर्ष है जब जेजीयू को नंबर 1 इंडियन यूनिवर्सिटी का खिताब मिला है।
5. फैकल्टी-स्टूडेंट रेशियो के मामले में भी जेजीयू देश में सेकेंड रैंकिंग रखता है।
6. इंटरनेशनल फैकल्टी रेशियो में भी जेजीयू को थर्ड हाईएस्ट रैंक्ड यूनिवर्सिटी है।
7. फैकल्टी-स्टूडेंट रेशियो में जेजीयू को दुनिया की 250 टॉप यूनिवर्सिटीज में जगह मिली है।
8. इंप्लॉयर रेपुटेशन के मामले में जेजीयू को दुनिया की 450 यूनिवर्सिटीज में जगह मिली है।

नवीन जिंदल ने क्या कहा
QS World University Rankings 2023 में यूनिवर्सिटी के प्रदर्शन के बारे में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के फाउंडिंग चांसलर नवीन जिंदल ने कहा कि भारतीय हायर एजुकेशन के लिए यह महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि QS World University Rankings 2023 में भारतीय यूनिवर्सिटी को जगह मिलना खुशी की बात है। भारत के कुल 41 इंस्टीट्यूशंस को रैंकिंग मिली है, जिनमें 7 नये इंस्टीट्यूट्स हैं। इससे यह पता चलता है कि इंडियर हायर एजुकेशन में लगे ये विश्वविद्यालय पढ़ाई और रिसर्च की क्वालिटी को लगातार बेहतर कर रहे हैं और वे ग्लोबल लेवल को मैच कर रहे हैं। यदि यह इसी तरह से चलता रहा तो दुनिया भर में भारतीय विश्वविद्यालयों की धूम मचेगी। जिंदल ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, फैकल्टी और स्टाफ को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

12 साल की मेहनत का फल
नये डेवलपमेंट का स्वागत करते हुए ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के फाउंडिंग वाइस चांसलर प्रो. डॉ सी राजकुमार ने कहा कि इस रैंकिंग से दुनिया के हजारों छात्रों को सुविधा मिलती है, ताकि वे बेहतर से बेहतर यूनिवर्सिटी का चयन कर सकें। कहा कि हम दुनिया की टॉप 700 यूनिवर्सिटीज में शामिल हैं। दुनिया भर के 100 जगहों से करीब 40000 यूनिवर्सिटी के बीच यह मुकाम हासिल करना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि हम मात्र 12 वर्ष के सफर में दुनिया में एजुकेशन की टॉप यूनिवर्सिटी बनकर उभरे हैं। हम लगातार तीसरी बार भारत का नंबर 1 प्राइवेट यूनिवर्सिटी बने हैं और यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण भी है कि हम उसे बरकरार रखें। 

रैंकिंग में हुआ सुधार 
भारत का नंबर 1 नीजी विश्वविद्यालय होने के साथ ही जेजीयू ने अपनी रैंकिंग में और सुधार किया है। चाहे शानदार फैकल्टी-स्टूडेंट रेशियो की बात हो, चाहे इंप्लायर रेपोटेशन या इंटरनेशनल फैकल्टी रेशियो की बात, इन क्षेत्रों में काफी सुधार हुआ है। रैंकिग बताती है कि जेजीयू ने आज की जरूरत के हिसाब से शिक्षा और सीखन के अनुभव में बदलाव किये हैं, जो ग्लोबल स्टैंडर्ड को मैच करते हैं। जेजीयू का कोर मिशन है अंतरराष्ट्रीयकरण करना ताकि यहां के छात्रों को दुनिया के किसी देश में समस्या न हो। प्रो. राजकुमार ने कहा कि हम दुनिया के 65 देशों में मौजूद हैं और लगातार वैश्विक समझौते करते हैं ताकि छात्रों बेहतर तरीके से सिखाया जा सके। 

क्या है रैंकिंग का आधार
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का निर्णय अकादमिक क्षमता, विश्वास, इंप्लायर रेपोटेशन, फैकल्टी-स्टूडेंट रेशियो, फैकल्टी गुणवत्ता, इंटरनेशनल फैकल्टी रेशियो और इंटरनेशनल स्टूडेंट रेशियो के आधार पर किया जाता है। इस वर्ष की रैंकिंग के लिए क्यू वर्ल्ड ने विभिन्न अकादमियों से करीब 151000 रिस्पांस एनालिसिस किए। वहीं दुनिया भर के इंप्लायर्स से करीब 99000 रिस्पांस एनालिसिस किए हैं। फैकल्टी-स्टूडेंट रेशियो में जेजीयू का स्कोर 63 है, जो इसे भारत का सेकेंड हाइएस्ट यूनिवर्सिटी बनाता है। इंटरनेशनल फैकल्टी रेशियो के मामले में जेजीयू का स्कोर 22.6 है जो इसे भारत का थर्ड हाइएस्ट रैंकिंग यूनिवर्सिटी की खिताब देता है। जहां तक इंप्लायर रेपोटेशन की बात है तो रैंकिंग में शामिल भारत के 41 इंस्टीट्यूट्स में जेजीयू ने 31 इंस्टीट्यूट से ज्याद स्कोर हासिल किया है। 

क्या कहते हैं विशेषज्ञ 
रैकिंग के सटीक व्याख्या करते हुए ऑफिस ऑफ बेंचमार्किंग एंड इंस्टीट्यूशनल ट्रांसफार्मेश के डीन प्रोफेसर अर्ज्य मजूमदार ने कहा कि मौजूदा रैकिंग में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी को फैकल्टी-स्टूडेंट रेशियो के मामले में विश्व की 250 टॉप यूनिवर्सिटीज में जगह मिली है। वहीं इंप्लायर रेपोटेशन में यह दुनिया की 450 टॉप यूनिवर्सिटी में है। जबकि इंटरनेशनल फैकल्टी रेशियो में यह विश्व की 550 टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल है। कहा जा सकता है कि जेजीयू को मिली यह उपलब्धि दुनिया की कई यूनिवर्सिटीज से बेहतर है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क, यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरोलिना, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रैडफोर्ड, कगोसिमा यूनिवर्सिटी,  यूनिवर्सिटी ऑफ वेंस्टमिन्सटर, बीजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की तरह ही जेजीयू को आंका गया है। रिजल्ट बताते हैं कि जेजीयू अब दुनिया की लीडिंग यूनिवर्सिटीज जैसे कि ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी,  यूनिवर्सिटी ऑफ पालिमाउथ,  यूनिवर्सिटी ऑफ  साउदर्न क्वीसलैंड,  यूनिवर्सिटी ऑफ मनीटोबा,  यूनिवर्सिटी ऑफ जापान, आबूधाबी यूनिवर्सिटी, चाइना यूनिवर्सिटी, कवेंट्री व इस्तांबुल यूनिवर्सिटी की लीग में शामिल हो चुका है। यह भारत व जेजीयू दोनों के लिए गर्व की बात है।

इंस्टीट्यूशंस ऑफ इमीनेंस
QS World University Rankings 2023 में 20 इंस्टीट्यूट्स में 16 को Institution of Eminence का स्टेटस मिला है। इनमें 4 आईआईटीज शामिल हैं। वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, दिल्ली यूनिवर्सिटी, अन्ना यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, जादवपुर यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन, बिट्स पिलानी, अमृता विश्व विद्यापीठम, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी औ जामिया हमदर्द को जगह दी गई है। इन 16 यूनिवर्सिटी में से ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी की रैंकिंग सुधरी है। चार की रैंकिंग कम हुई है और पांच यूनिवर्सिटी पिछले साल की रैंकिंग पर ही बने हुए हैं। 

टीचिंग व रिसर्च क्वालिटी का कमाल
इस उपलब्धि पर चर्चा करते हुए जेजीयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर दाबिरू श्रीधर ने कहा कि जेजीयू एकमात्र विश्वविद्यालय है जहां टीचिंग तकनीक और रिसर्च में शानदार काम हुआ है, जिसकी वजह से बेहतर रैंकिंग मिली है। यही कारण है कि हमें दुनिया की 700 टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में जगह मिली है। जेजीयू को अंतरराष्ट्रीय स्तर का माना जाता है। उन्होंने कहा कि आगे में हमें अच्छी रैंकिंग मिले, जिसके लिए हम लगातार कठिन मेहनत करना जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें

बायोटेक स्टार्टअप एग्जिबिशन: 8 सालों में भारत की बायो इकोनॉमी 8 गुना बढ़ी, PM मोदी ने बताईं 5 बड़ी वजहें