नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। अब तक 95700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। यहां अब तक 4.68 लाख केस सामने आए हैं। वहीं, 16691 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के बाद, स्पेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस , चीन, ईरान और ब्रिटेन प्रभावित है। ब्रिटेन के लिए राहत की खबर है। यहां प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 3 दिन बाद आईसीयू से बाहर हैं। हालांकि, अभी कुछ दिन और वे अस्पताल में रहेंगे। उधर, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवा भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, मेरे प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी इजरायल को हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवा देने के लिए धन्यवाद। इससे पहले अमेरिका और ब्राजील भी इस दवा के लिए भारत से मदद मांग चुके हैं।