साओ पाउलो. दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में कोरोना का कहर जारी है। अब तक 82 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में हर देश कोरोना से निपटने के लिए अपने अपने स्तर पर कदम उठा रहा है। अमेरिका, इटली, स्पेन, ब्रिटेन और जर्मनी की तरह ब्राजील में भी कोरोना का कहर है। ब्राजील में स्थिति भी बेकाबू होती जा रही है। ब्राजील में सबसे ज्यादा स्थिति साओ पाउलो में गंभीर है। यहां सरकार ने अगले 6 महीने में 1 लाख से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई है। वहीं साओ पाउलो का कब्रिस्तान इस बात का गवाह है कि यहां की सरकार ने किस तरह कोरोना के खिलाफ अपने हथियार डाल दिए हैं।