नई दिल्ली. चीन के वुहान शहर में जानलेवा कोरोना वायरस से महामारी जैसी स्थिति हो गई है। यहां लगातार संक्रमित मरीज और मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सराकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 425 लोगों की मौत हो चुकी है। इस महामारी का अभी तक कोई इलाज या दवा नहीं पता चल पाई है। चीन के वैज्ञानिक कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। चीन में लगातार बढ़ती मौतों की संख्या के बीच सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के मरीजों से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो में बहुत सारे लोग जमीन पर पड़े हुए हैं। फेसबुक पर वायरल इस फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि, चीन में कोरोना वायरस के मरीज एक के बाद करके जमीन पर गिर रहे हैं। इस फोटो को देख लोगों का दिल दहल जा रहा है। पर क्या वाकई ये तस्वीर चीन की है ? आइए हम आपको इस फोटो और दावे से जुड़ी सच्चाई बताते हैं?