सार

यूएई के स्वास्थ मंत्रालय ने फरमान जारी करते हुए अपने नागरिकों को पारंपरिक अभिवादन या एस्किमो किस नहीं करने का निर्देश दिया है। स्वास्थ विभाग का कहना है कि लोग दूर से ही हाथ हिलाए। 

अबुधाबी. कोरोना वायरस के बढ़ते कहर से आम लोगों को बचाने के लिए यूएई ने अनोखे निर्णय लिया है। जिसमें यूएई के स्वास्थ मंत्रालय ने फरमान जारी करते हुए अपने नागरिकों को पारंपरिक अभिवादन या एस्किमो किस नहीं करने का निर्देश दिया है। यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लोगों को नाक से नाक सटाकर किस करने से बचने के लिए कहा है। 

दूर से ही हाथ हिलाएं

कोरोना वायरस आम फ्लू की तरह ही फैलता है हालांकि वायरस के संक्रमण में आने के 2 से 14 दिनों तक इसके लक्षण स्पष्ट तौर पर नहीं दिखते हैं। वहीं, चीन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 636 लोगों की मौत हो चुकी है।  

यूएई में लोग एक-दूसरे को मिलते वक्त या विदा लेने के दौरान नाक से नाक सटाकर पारंपरिक अभिवादन करते हैं। मंत्रालय ने कहा है कि लोगों को हाथ मिलाने के बजाय अभिवादन के लिए दूर से हाथ हिला देना चाहिए। 

यूएई में मिले थे पांच मरीज

लोगों को छींक आते वक्त अपनी नाक और मुंह ढक कर रखने की सलाह भी दी गई है। निर्देश में एक-दूसरे को गले लगाने और किस करने की भी मनाही की गई है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना वायरस को हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। यूएई में कोरोना वायरस के पांच मामले सामने आ चुके हैं। ये पांचों चीनी पर्यटक थे जो वुहान से आए थे। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)