वर्ल्ड डेस्क : मिडिल ईस्ट में जंग तेज होती जा रही है। ईरान (Iran) ने इजराइल (Israel) पर अटैक कर एक बार फिर बता दिया है वह चुप बैठने वाला नहीं है। उधर लेबनान में इजराइली सेना में ग्राउंड ऑपरेशन कर रही है। जानिए ईरान-इजराइल में कौन ज्यादा ताकतवर है
ईरान ने एक के बाद एक इजराइल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी। इस घटना के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है और अब उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा।
वर्ल्ड डेस्क : हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद से ही ईरान (Iran), इजराइल (Israel) पर भड़का हुआ है। मंगलवार को ईरान ने इजराइल पर करीब 200 मिसाइलें दाग दीं। इस हमले में इजराइल को आर्थिक तौर पर बड़ा नुकसान हुआ है। जानिए कैसे...
ईरान ने इजराइल पर 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनको इजराइल ने हवा में ही नष्ट कर दिया। हालांकि, ईरान की एक भी मिसाइल के जमीन पर नहीं गिरने का दावा किया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके ईरान ने इजराइल को भारी आर्थिक क्षति पहुंचाई है।
ईरान ने इजराइल पर 180 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया, लेकिन इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम ने ज्यादातर मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। इस हमले के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा- ईरान को इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
हिज़्बुल्लाह के खिलाफ इज़राइल के जमीनी युद्ध की घोषणा के बाद, भारतीय दूतावास ने लेबनान में रह रहे सभी भारतीयों को जल्द से जल्द देश छोड़ने का आदेश दिया है।