सार
लेबनान में पेजर विस्फोट ने युद्ध के तरीकों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि या तो पेजर में पहले से विस्फोटक थे या फिर उसकी बैटरी को हैक करके विस्फोट किया गया।
युद्धों के इतिहास में लेबनान में हुआ पेजर विस्फोट एक असाधारण घटना है। यह युद्ध का एक अभूतपूर्व तरीका है। सवाल यह उठता है कि पेजर जैसी छोटी सी वस्तु का इस्तेमाल विस्फोट के लिए कैसे किया गया? हिजबुल्लाह का आरोप है कि पेजर को घातक हथियार बनाने वाला दिमाग इजरायल का है।
विज्ञान कथाओं और फिल्मों में ही देखने को मिलने वाली आक्रमण पद्धति को कैसे अंजाम दिया गया, इस पर विशेषज्ञ दो संभावनाएं जता रहे हैं। पहली संभावना यह है कि निर्माण के दौरान या हिजबुल्लाह के हाथ लगने से पहले पेजर में थोड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री डाल दी गई थी।
कर्नल डिन्नी का कहना है कि हो सकता है कि निर्माण कंपनी या उसके लिए पुर्जे सप्लाई करने वालों को प्रभावित करके या उनके बीच घुसपैठ करके ऐसा किया गया हो। दूसरी संभावना यह है कि पेजर को हैक करके उसकी बैटरी को गर्म करके विस्फोट की स्थिति में लाया गया होगा।
यह विशिष्ट विद्युत चुम्बकीय तरंगों या बार-बार संदेश भेजकर किया गया होगा। अगर ऐसा हुआ है तो यह एक खतरनाक संभावना है कि भविष्य में किसी भी बैटरी चालित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को विस्फोटक में बदला जा सकता है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ताइवान की कंपनी गोल्ड अपोलो के पेजर में विस्फोट हुआ था।
विशेषज्ञों का कहना है कि पेजर की बैटरी क्षमता और शक्ति को देखते हुए, केवल बैटरी गर्म होने से वीडियो में दिख रहे विस्फोट की संभावना कम है। इसलिए पहली विधि की संभावना अधिक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने पांच महीने पहले ही नए पेजर आयात किए थे। पेजर 2000 के दशक की शुरुआत में ही पुरानी तकनीक बन गए थे।
इनमें केवल छोटे संदेश भेजने की क्षमता होती है। इनका इंटरनेट से कोई लेना-देना नहीं है। माना जा रहा है कि हिजबुल्लाह ने इजरायली खुफिया एजेंसियों की जासूसी और फोन और कंप्यूटर में स्पाईवेयर डालने की उनकी क्षमता को देखते हुए पेजर का रुख किया था। गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पेजर का इस्तेमाल करने वाले हिजबुल्लाह को उसी उपकरण से खतरा पैदा हो गया।
कर्नल डिन्नी ने कहा कि इससे आशंका जताई जा रही है कि पेजर विस्फोट के जरिए इजरायल हिजबुल्लाह को संदेश दे रहा है कि उसकी हर हरकत पर नजर है। उन्होंने कहा कि पेजर विस्फोट ने आधुनिक युद्ध के तौर-तरीकों के बारे में हमारी सोच को भी बदल दिया है।