सार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अश्लीलता पर दिए गए अपने बयान पर फंसते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान में आलोचना झेल रहे इमरान के बयान पर उनकी पूर्व पत्नी ब्रिटिश लेखिका जेमिमा गोल्डस्मिथ ने तीखी टिप्पणी की है।

लंदन. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अश्लीलता पर दिए गए अपने बयान पर फंसते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान में आलोचना झेल रहे इमरान के बयान पर उनकी पूर्व पत्नी ब्रिटिश लेखिका जेमिमा गोल्डस्मिथ ने तीखी टिप्पणी की है। जेमिमा ने कहा है कि मर्दाें से कहिए अपनी नजर पर लगाम लगाएं और प्राइवेट पाटर््स की रक्षा करें। आदमी जिम्मेदार है इन सबके लिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं जानती हूं इमरान कहा करते थे कि मर्दाें की आंखों पर पर्दा डालना चाहिए न कि औरतों के। 

जेमिमा ने क्यों की टिप्पणी

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों एक बयान देकर फंस गए हैं। वीकेंड पर एक टेलीविजन शो के सवाल-जवाब सेशन में एक नागरिक ने उनसे पूछा कि पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ के नेतृत्व वाली सरकार देश में बढ़ते यौन हिंसा, विशेषकर बच्चों के खिलाफ के इस प्रकार के हिंसा पर क्या कर रही। 
इस सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पर्दा इसके लिए ही बना है। किसी प्रकार की उत्तेजना को रोकने के लिए पर्दा सिस्टम बना। हर किसी के पास आत्मनियंत्रण की क्षमता नहीं होती है। ऐसे में औरतों को मर्दाें से बचने के लिए पर्दा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अश्लीलता की वजह से समाज में यौन अपराध बढ़ रहे हैं। 

भारत में बढ़ते महिला अपराध के लिए बाॅलीवुड को ठहराया जिम्मेदार 

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने पाकिस्तानी शो में भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में भी महिलाओं के प्रति हिंसक अपराध बढ़ रहे। यह स्थितियां तब से वहां आई जबसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने हाॅलीवुड से प्रेरित होकर अश्लीलता को बढ़ावा दिया। 

हिंदी फिल्मों की वजह से बढ़ रहे तलाक

इमरान ने हिंदी फिल्मों को समाज में बढ़ रहे महिला अपराधों, तलाक के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ठहराया। यही नहीं उन्होंने ब्रिटेन का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां जब मैं पढ़ता था तो इतने तलाक के मामले नहीं थे जितना अब है। यह केवल अश्लीलता की वजह से है। 

इमरान के बयान की खूब हो रही आलोचना

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बयान की खूब आलोचना हो रही है। अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि क्या यह वही इमरान हैं जो आक्सफोर्ड में पढ़े हैं। इनके बच्चे यहां विदेश में पढ़ते हैं। लेखिका राबिया चैधरी ने कहा है कि इस जेंटलमैन से कोई भी धार्मिक सलाह नहीं मांग रहा है।