सार

अभिनंदन पाकिस्तानी सेना के कब्जे में आने के बाद जब उनका वीडियो शेयर किया गया था, उसमें विंग कमांडर चाय पीते दिखे थे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान भारत को नीचा दिखाने के लिए लगातार ओछी हरकतें करता रहता है। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान ने अपनी गिरी हुई हरकत का परिचय दिया है। दरअसल, अपने वायु सेना ने वॉर म्यूजियम में पाकिस्तान ने अभिनंदन का वह पुतला लगाया है जब वो उनकी गिरफ्त में आए थे। पाकिस्तान के एक अनवर लोधी ने ट्विटर पर वायु सेना के म्यूजियम में लगी अभिनंदन के पुतले की तस्वीर साझा की है।

सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स 

फोटो के साथ लोधी ने लिखा, “पाकिस्तान एयर फोर्स ने अभिनंदन की पुतले को संग्रहालय में प्रदर्शन के लिए रखा है। यह और अधिक दिलचस्प होगा, अगर वे उनके हाथ में फेंटास्टिक चाय के कप की व्यवस्था कर दें।" बताते चलें कि अभिनंदन पाकिस्तानी सेना के कब्जे में आने के बाद जब उनका वीडियो शेयर किया गया था, उसमें विंग कमांडर चाय पीते दिखे थे। विंग कमांडर सवाल कर रहे पाकिस्तान फौज के जवान से कहते नजर आए थे कि "चाय बहुत शानदार है, धन्यवाद।"

भारतीय यूजर्स को पाकिस्तान की यह गंदी हरकत पसंद नहीं आई है। सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने इसे पाकिस्तान वायुसेना की सस्ती हरकत करार दिया है।